MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम आज जारी किए जा रहे हैं. अब तक के रुझानों में बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बढ़त बना रखी है. मध्य प्रदेश, राजस्थान में कांग्रेस काफी पीछे चल रही है. कांग्रेस के पिछड़ने पर पूर्व सीएम कमलनाथ के एक बयान का वीडियो वायरल हो रहा है. चुनाव से पहले कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर ये बयान दिया था. 


दरअसल, मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने कुछ सीटों की मांग की थी. कांग्रेस और सपा दोनों ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. अखिलेश के सीट मांगने पर कई कांग्रेस नेताओं ने बयान दिए थे. इनमें कमलनाथ भी शामिल थे. जब उनसे अखिलेश यादव को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि छोड़ो भाई अखिलेश-वखिलेश को. 


कांग्रेस सपा में हुई थी रार


पूर्व सीएम कमलनाथ के इस बयान पर खूब हंगामा हुआ था. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर धोखा देने तक के आरोप लगा दिए थे. साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस एमपी में इस तरह से करेगी तो यूपी में हम भी सीटें देने से पहले सोचेंगे. 


यूपी में 65 सीटों पर लड़ने की कही बात


इसके बाद मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने उन सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए थे जिनपर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रखी थी. अखिलेश यादव ने साथ ही ये भी कहा था कि लोकसभा में यूपी में सपा 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ देगी. हालांकि बाद में कांग्रेस आलाकमान के दखल के बाद दोनों दलों के नेताओं ने नरमी बरती थी.


ये भी पढ़ें- 


MP, Rajasthan और Chhattisgarh के रुझानों में BJP को बहुमत, केशव प्रसाद मौर्य बोले- कमल की आंधी है 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स


*T&C Apply