Election Results 2023: मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) ने दिन रात चुनाव प्रचार किया था. खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चुनावी मैदान में अपना पूरा दम लगाते दिखे, बावजूद इसके एमपी में सपा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. सपा को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई, कई सीटें तो ऐसी रही जहां सपा प्रत्याशी को एक हजार वोट तक नहीं मिल पाए. 


मध्य प्रदेश की छतरपुर सीट पर अखिलेश यादव ने जमकर चुनाव प्रचार किया था, लेकिन यहां सपा प्रत्याशी बेनी प्रसाद चनसोरिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. उन्हें एक हजार से भी कम वोट मिले. इस सीट पर बीजेपी की ललिता यादव ने जीत दर्ज की, उन्हें 77,787 वोट मिले. दूसरे नंबर पर 70,720 वोटों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी रहे. 


मध्य प्रदेश में नहीं खुला सपा का खाता


मध्य प्रदेश की इस सीट पर जिस तरह के नतीजे आए हैं ऐसे में अगर यहां सपा और कांग्रेस मिलकर भी चुनाव लड़ते तो हार का ही सामना करना पड़ता. ऐसे में गठबंधन का फॉर्मूला भी यहां फ्लॉप होते दिख रहा है. जबकि विपक्षी दल लोकसभा चुनाव के लिए एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. इधर तीन राज्यों में हार के बाद अब कांग्रेस का लोकसभा में भी दावा कमजोर होता नजर आ रहा है. 


कांग्रेस-सपा में हुई थी रार


मध्य प्रदेश में सपा ने कांग्रेस से सात सीटें मांगी थी, लेकिन कांग्रेस ने एक भी सीट नहीं दी. जिसके बाद सपा ने 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए. जिसके बाद दोनों दलों के बीच तीखी बयानबाजी भी देखने को मिली थी. यही नहीं सपा ने कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी तक बता दिया. दोनों दलों की इस खटपट का नतीजों पर भी असर दिखाई दे रहा है और बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. इस जीत के बाद विपक्षी दलों की रणनीति पर भी सवाल उठ रहे हैं. 


UP Politics: पश्चिमी यूपी के ये दिग्गज नेता बने मध्य प्रदेश में BJP की ताकत, प्रचंड जीत में निभाई अहम भूमिका