Mukesh Rajput News: उत्तर प्रदेश स्थित फर्रूखाबाद से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मुकेश राजपूत, गुरुवार को संसद परिसर में धक्कामुक्की के दौरान घायल हो गए. इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे फोन पर बात की है. यह जानकारी सूत्रों ने दी है.
जानकारी के मुताबिक भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को अल्ट्रासाउंड और अन्य मेडिकल टेस्ट के लिए आरएमएल अस्पताल ले जाया गया. इंडिया अलायंस के सांसदों के साथ कथित धक्का-मुक्की के दौरान चोट लगने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया है.
घायल सांसदों की स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी देने के लिए आरएमएल के डॉक्टर चार बजे प्रेस वार्ता करेंगे.
संसद मार्ग थाने पहुंचे कांग्रेस और बीजेपी नेता
उधर, संसद परिसर स्थित मकर द्वार पर को विपक्षी इंडिया अलायंस और NDA के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के मामले में शिकायत दर्ज कराने अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज समेत राजग के तीन सांसद संसद मार्ग पुलिस थाने पहुंचे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ठाकुर और स्वराज ने तेलुगू देशम पार्टी के एक सांसद के साथ पुलिस थाने में वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. बाद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद भी पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.
संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी घायल हो गए. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया.
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि इस धक्का-मुक्की में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सारंगी और राजपूत को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है.
अमित शाह के बयान पर डिंपल यादव ने जताई नाराजगी, कहा- भाजपा नहीं चाहती कि...