वाराणसी, एबीपी गंगा। दुष्कर्म के आरोपी घोसी से सांसद अतुल राय ने शनिवार को स्थानीय अदालत में समर्पण कर दिया। अपने समर्थकों के साथ सुबह करीब 11.30 बजे वे कचहरी पहुंचे। उन्होंने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम आशुतोष तिवारी की अदालत में सरेंडर किया। कोर्ट ने अतुल राय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी। इससे पहले जब पुलिस को इस बात की भनक लगी कि अतुल राय कोर्ट में सरेंडर के लिये आ रहे हैं, तो लंका पुलिस द्वारा कोर्ट की घेरे बंदी की गई लेकिन वे पुलिस से बचते हुये कोर्ट पहुंच गये।


गौरतलब है कि अतुल राय पर बलिया की एक छात्रा ने एक मई को लंका थाने में उनके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। गिरफ्तारी से बचने के लिये राय हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे थे। लेकिन उन्हें किसी प्रकार की राहत नहीं मिली। पुलिस का बढ़ता दबाव देख अतुल राय ने बीते दिनों अदालत में समर्पण की अर्जी दी थी, लेकिन पेश नहीं हुए थे। पुलिस के आवेदन पर अदालत ने अतुल को फरार घोषित करते हुए उनके खिलाफ कुर्की का आदेश दिया था। पुलिस कोर्ट के इस आदेश के पालन की प्रक्रिया में लगी हुई थी।