Farm Laws: हाल ही में केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया है. लेकिन इसको लेकर राजनीति अब भी जारी है. बीते एक साल से किसानों का चेहरा बन चुके राकेश टिकैत पर बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह ने जमकर हमला बोला है. राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा है कि राकेश टिकैत विदेशी ताकतों के संपर्क में हैं और उनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए. 


बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह ने किसान आंदोलन को असफल करार दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर कुछ मुट्ठीभर लोग ही शामिल हुए थे. कृषि कानून को वापस लेने के ऐलान के बाद भी किसान बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसान अब भी अपना आंदोलन खत्म करने के लिए तैयार नहीं है. अब वह एमएसपी कानून पर गारंटी की मांग कर रहे हैं. 


राकेश टिकैत ने सरकार के सामने रखी ये मांग 


इससे पहले राकेश टिकैत ने कहा था कि सरकार को चाहिए कि किसानों से बातचीत को आगे बढ़ाए. सरकार को कमेटी का गठन करना चाहिए और सभी मुद्दों पर विस्तार से बातचीत होनी चाहिए. राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून बने, जैसे ही कानून बनेगा हम अपना धरना खत्म कर देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान किसानों पर केस दर्ज हुए हैं. ये केस वापस होने चाहिए. साथ ही उन्होंने पूछा आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौत पर कौन जवाब देगा.


पीएम मोदी ने की थी कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा 


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया, जिसे लेकर पिछले साल से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसानों से घर लौटने की अपील की. गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्र को दिए संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये कानून किसानों के फायदे के लिए थे लेकिन वह जनता से क्षमा चाहते हैं कि सरकार किसानों के एक वर्ग को राजी नहीं कर सकी.


ये भी पढ़ें :-


Farm Laws: बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत बोले- ‘मैं कृषि कानूनों के वापस लिए जाने से सहमत नहीं हूं...’


UP News: सपा नेता राजपाल कश्यप ने बीजेपी को बताया झूठ की फैक्ट्री, कहा- पीएम-सीएम को मिलना चाहिए झूठ बोलने का पद्मश्री पुरस्‍कार