सांसद हेमा मालिनी ने एबीपी नेटवर्क से मथुरा के तमाम मुद्दों को लेकर बातचीत की. एबीपी के कार्यक्रम 'शास्त्रार्थ' में उन्होंने कहा कि मथुरा का सांसद बनना उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि वो कलाकार हैं और राजनीति में आने को लेकर कभी नहीं सोचा था. लेकिन, उन्हें मौका मिला जिसकी वजह से राजनीति में उनकी एंट्री हुई.
बसंती के किरदार को लेकर की बात
एबीपी के मंच पर हेमा मालिनी ने शोले फिल्म की 'बसंती' के किरदार को याद करते हुए कहा कि फिल्म के किरदार असल जिंदगी से अलग होते हैं. हालांकि, 'बसंती' का किरदार पूरी तरह से ग्रामीण परिवेश का था जिसकी वजह से गांव के बारे में भी समझने को मिला.
मथुरा में दिख रहा है बदलाव
हेमा मालिनी ने कहा कि प्रचार के दौरान उन्हें कई गांवों में जाने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने गांवों की बुरी हालत देखी. लेकिन, अब स्थिति में सुधार देखकर उन्हें अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि मथुरा में सफाई होनी चाहिए और उन्होंने सड़कों को बनवाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार की वजह से भी मथुरा में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है.
विकास प्राथमिकता है
हेमा मालिनी ने बताया कि सरकार मथुरा में किस तरह से विकास कार्यों को करवा रही है. इसके अलावा उन्होंने मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर भी अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि मथुरा में तीर्थ स्थलों का विकास हमारी प्राथमिकता में है. मथुरा के विकास के लिए ब्रज विकास बोर्ड का गठन किया गया. उन्होंने कहा कि यमुना की सफाई को लेकर काम किया जा रहा है और अभी भी सफाई को लेकर बहुत काम किए जाने की जरूरत है.
किए जा रहे हैं काम
हेमा मालिनी ने कहा कि डांस, कल्चर, ब्रज के संगीत को लोग सीखने के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि मथुरा में एक रंगमंच भी बन रहा है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर काफी काम भी किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: