UP Election 2022: बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल का दावा- कांग्रेस, सपा, बसपा लड़ रही हैं अस्तित्व की लड़ाई
UP Election: आगामी विधान सभा चुनावों को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. सभी दलों के नेता 2022 में अपनी-अपनी सरकार लाने का दावा भी कर रहे हैं.
UP Assembly Election 2022: आगामी विधान सभा चुनावों को लेकर सियासत तेज हो चुकी है. सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा लगातार विपक्ष पर हमला बोलते हुए तरह-तरह का आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल रहे हैं. सभी दलों के नेता 2022 में अपनी-अपनी सरकार लाने का दावा भी कर रहे हैं, लेकिन जनता के मन में सवाल है कि आखिर 2022 में किस पार्टी की सरकार बनेगी. फिलहाल यह जनता ही तय करेगी, लेकिन नेता अपने पार्टी की उपलब्धि बताते हुए ये दावा जरूर कर रहे हैं कि आने वाले समय में उनकी पार्टी की सरकार ही बनेगी और प्रदेश की जनता का भरोसा जीतने के साथ विकास का काम करेगी.
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना
आज बस्ती जिले में अस्पताल चौराहा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे डुमरियागंज से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लाल या पीली टोपी से ना कभी खतरा था ना कभी खतरा रहेगा, बीजेपी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर सुशासन देने का काम करती है, जहां हर किसी को समान भाव से देखा जाता है. उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस, सपा, बसपा आई, एआईएमआईएम (AIMIM) सभी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं. सांसद ने कहा कि यह सभी 2 नंबर, 3 नंबर के लिए लड़ रहे हैं, क्योंकि जनता ने पहले ही सुनिश्चित कर रखा है कि भारतीय जनता पार्टी नंबर वन है और नंबर वन रहेगी.
यह भी पढ़ें-
'हम बच्चों को ऐसी बकवास चीजें क्यों सीखा रहे हैं'? CBSE एग्जाम के सवाल पर भड़कीं प्रियंका गांधी
Kashi Vishwanath Corridor: काल भैरव में पूजा, क्रूज पर यात्रा, फिर पीएम मोदी ने लगाई गंगा में डुबकी