Basti News: 13 नवंबर को होगा 'सांसद खेल महाकुंभ' का शुभारंभ, अमित शाह और CM योगी करेंगे शुभारंभ
Basti News: सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ 13 नवम्बर को गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. हरीश द्विवेदी देश के पहले और इकलौते सांसद हैं जो बस्ती में खेल आयोजन की शुरुआत करेंगे.
Basti News: सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ 13 नवम्बर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री और बिहार के प्रभारी हरीश द्विवेदी देश के पहले और इकलौते सांसद हैं, जो प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद बस्ती जिले में खेल आयोजन की शुरुआत कर रहे हैं. इस खेल आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा, जिससे उनकी क्षमता में और निखार आ सके.
सांसद हरीश द्विवेदी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि इस खेल महाकुंभ के आयोजन का मकसद सिर्फ इतना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल की प्रतिभा को निखार कर देश और प्रदेश स्तर पर लाया जा सके. सांसद ने बताया कि इस खेल आयोजन को बस्ती का ओलंपिक भी नाम दिया गया है. इसमें क्रिकेट को छोड़कर सभी छोटे बड़े खेल आयोजित होंगे और यहां से निकली खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जाएगा.
जानिए सांसद खेल महाकुंभ के आयोजन का उद्देश्य
सांसद खेल महाकुंभ के आयोजन के प्रति जागरूकता और जन सहभागिता के लिए अनेक आयोजन किए जा रहे हैं. लाल बहादुर शास्त्री चौक से गांधीनगर होते हुए रोडवेज तिराहे तक खिलाड़ियों और युवाओं द्वारा पैदल फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को कार्यक्रम में आने को लेकर आमन्त्रित किया जा रहा है. अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक जन जागरण का कार्य किया जा रहा है. एलईडी प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के लिए रवाना किया गया है. जो घूम- घूम कर प्रचार कर रहे हैं. इस आयोजन से जिले की खेल प्रतिभाओं को एक अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा जहां वे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे और आगे चलकर प्रदेश और देश स्तर पर खेलों के क्षेत्र में जनपद का नाम ऊंचा करेंगे. 13 से 21 नवम्बर तक आयोजित यह खेल महाकुंभ बस्ती के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगा. दूर दराज से ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों में इस खेल आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. खिलाड़ी दिन रात स्टेडियम में पसीना बहा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-