सुल्तानपुर, एबीपी गंगा। दो दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने रविवार को जुड़ूपुर आगनबाडी केंद्र पर राष्ट्रीय पोषण माह पर लाडली दिवस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेनका गांधी ने कहा इस देश को आगे बढ़ाने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से बड़ा योगदान किसी का नहीं है, क्योंकि इन्हीं के माध्यम से हम कुपोषण से लड़ रहे हैं।
मेनका कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को यह समझना चाहिये कि देश की वह फौज है जो दो वर्ष से कम उम्र के बच्चो के कुपोषण से संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका शिक्षकों व डाक्टरों से भी बढ़कर है। आंगनबाड़ी अपने बच्चों का ख्याल रखे तो देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से कुपोषित बच्चों को पोषित करने के लिए कई टिप्स भी श्रीमती गांधी ने दिए। उन्होंने कहा कि कुपोषण के विरुद्ध व्यापक स्तर पर संघर्ष किया जा रहा है। जिसकी सफलता के लिए नागरिकों को भी अपने दायित्वों का निर्वहन करना पड़ेगा। श्रीमती गांधी ने कहा आज देश की सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वह है कुपोषण दो वर्ष के पहले यदि बच्चा कुपोषण का शिकार हो जाता है तो वह मंदबुद्धि का शिकार हो सकता है।
मिर्जापुर में मिड-डे-मील में नमक व रोटी दिए जाने के प्रकरण पर श्रीमती गांधी ने कहा की ईश्वर ने करे कि सुल्तानपुर में इस तरह की कोई घटना हो। पत्रकार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने के सवाल को वह टाल गईं। श्रीमती गांधी ने कहा की भ्रष्टाचार में मैं आरोपी ग्राम प्रधानों की जांच शुरू हो गई है। श्रीमती गांधी ने अपने दो दिवसीय दौरे में सुल्तानपुर जिले को सखी सेंटर कई सौगातें देने की बात भी कही है।