UP News: भदोही जिले के एक मासूम नाबालिग लड़की का तालाब के किनारे झाड़ियों में शव मिला है.शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी मच गई है.शव देख पिता ने मासूम बेटी के साथ बलात्कार कर हत्या करने की बात कही है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक, डॉग स्क्वायड टीम और भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा. इस घटना में जो भी आरोपी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


दरअसल, पूरा मामला भदोही के चौरी चौरा क्षेत्र के अंतर्गत मुकुंदीपुर बहुतरा गांव का है. जहां तालाब के पास झाड़ियों में एक मासूम बच्ची का नग्न अवस्था में शव पड़े होने की सूचना मिली थी.यह घटना जंगल में आग की तरह फैल गई. वहीं इस घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान तालाब के पास धीरे-धीरे पुरे गांव के सैकड़ों लोग के साथ रोते बिलखते मासूम के परिजन भी पहुंच गए.


क्या कहा मासूम के पिता ने?
मासूम मृतक के पिता ने बताया कि घर में शादी विवाह के ठीक बाद बीती रात भोज का आयोजन किया गया था. जहां हमारी 8 वर्षीय बेटी रोशनी (बदला हुआ नाम) ने अन्य लोगों के साथ नाच गाने में व्यस्त थी. जिसके बाद देर होने पर हम लोग (पति पत्नी और गोद में बच्चे के साथ) सोने के लिए वहां से निकले और अपने दूसरे घर जाने लगे, लेकिन बेटी के जिद करने पर उसे वहीं दादा के घर छोड़ दिया. सुबह पता चला कि उसकी मौत हो गई है, लेकिन शव देखने से लगता है कि किसी ने उसके साथ बलात्कार किया है और नाम उजागर होने के डर से उसकी गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी है, जबकि हमारा किसी से कोई बैर नहीं है. बावजूद इसके हमारे साथ ऐसा हुआ है.


क्या कहा पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने?
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर बारीकी से जांच कराई है. साथ ही नाबालिग मृतक बेटी के माता पिता और दादा से मिल उनसे बात कर उन्हें ढांढस बंधाया है. पुलिस अधीक्षक ने बयान जारी कर कहा है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच और पुलिस की कई टीमें बना दी गई है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त घटना के सभी आरोपियों को चिन्हित कर उन्हे जल्द से जल्द जेल भेजा जाएगा.


Gangster Case: मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के मामले में 10 साल की सजा, गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट का फैसला