Chitrakoot News: अगर आपके घर में शादी है तो थोड़ा सावधान हो जाइये, क्योंकि जरा सी लापरवाही से शादी के दौरान आपकी खुशियों में ग्रहण लग सकता है. आपकी जरा सी चूक आपको कंगाल कर सकती है. दरअसल शादी का सीजन शुरू होती है चोर- उच्चके भी सक्रिय हो गए हैं. नए कपड़े पहनकर ये चोर होटलों में हो रहीं शादी-पार्टियों में पहुंच जाते हैं और वहां चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.


चोरी का एक ऐसा ही मामला चित्रकूट (Chitrakoot) से सामने आया है. चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र (Sitapur Chowki Area) के कपसेठी मोहल्ले के कान्हा उपवन होटल (Kanha Upvan Hotel) में शादी (Wedding) के दौरान एक चोर ने एक महिला के पर्स पर हाथ साफ कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पर्स जेवरात व नकदी से भरा हुआ था.


फोटो सेशन में व्यस्त थे लोग, चोर ने उठाया मौके का फायदा
बताता जा रहा है कि होटल में शादी चल रही थी. शादी में जब फोटो सेशन चल रहा था तभी एक शख्स हाथ में जैकेट लिए होटल के कमरे में घुस जाता है. वह देखता है कि लोग फोटो सेशन में व्यस्त है तभी वह वहां एक टेबल पर रखे पर्स को उठाकर जैकेट में छिपा लेता है और मौका देखकर तुरंत वहां से फरार हो जाता है.


सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पीड़ित दूल्हे पक्ष का कहना है कि चोरी हुए बैग में 2 लाख नकद और लगभग 6 तोला सोना था, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख बताई जा रही है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. होटल में चोरी की यह पहली घटना नहीं है. पहले भी बड़ी-बड़ी शादियों में इस तरह की चोरियां होती रही है, इसके बावजूद पुलिस लापरवाह बनी हुई है.


यह भी पढ़ें:


MP News: बेरोजगार महापंचायत में पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, बोले- रोजगार 'मंदिर-मस्जिद' से नहीं मिलते