MP Ram Shankar Katheria: सांसद रामशंकर कठेरिया ने किसान सेवा केंद्र का किया औचक निरीक्षण, किसानों ने की शिकायत
Etawah News: इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया ने किसानों को खाद मिलने की हो रही दिक्कतों को लेकर किसान सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया.
MP Ram shankar Katheria inspection: इटावा किसान सेवा केंद्र में किसानों को खाद की खरीद पर शिकायते मिलने के बाद इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने मंडी स्थित किसान सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण कर किसानों से बात की. अधिकारियों के सामने सांसद ने फोन के द्वारा समितियों में खाद वितरण की स्थिति जानी. सांसद ने माना कि, कुछ कमियां और गड़बड़ी हैं, जिसको लेकर जिलाधिकारी से बात कर किसानों की समस्याओं को जल्द ही सुलझाने की बात कही.
किसान सेवा केंद्र पर औचक निरीक्षण
इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने मंगलवार को नई मंडी स्थित किसान सेवा केंद्र पर औचक निरीक्षण किया, साथ ही लाइन लगाए किसानों से खाद वितरण को लेकर बात की. दरअसल, सांसद को शिकायतें मिल रही थी कि, किसानों को खाद मिलने में परेशानी हो रही है. साथ ही जितनी मात्रा में खाद किसानों को मिलनी चाहिए, उतनी नहीं मिल रही है. वहीं, जनपद में ब्लॉक स्तर पर कई समितियों में खाद नहीं मिल रही है, जिसके चलते किसानों को परेशानी हो रही है. वहीं, जब किसानों से सांसद ने बात की तो किसानों ने बताया कि, जहां एक बीघा पर 2 बोरी खाद की उन्हें मिलनी चाहिए तो वहीं केवल एक बोरी ही मिल रही है. इसकी जानकारी होने पर सांसद ने किसान सेवा केंद्र पर बने कार्यालय में जाकर खाद्य वितरण को लेकर बनाए गए रजिस्टर को चेक किया तो उस रजिस्टर में कमी पाई गई.
किसानों ने की शिकायत
वहीं, मौके पर जिला कृषि अधिकारी के सामने सांसद ने फोन के जरिए जनपद में बनी किसान समितियों पर फोन करके खाद वितरण को लेकर रियलिटी चेक किया तो फोन पर समितियों से पता चला कि अभी ब्लॉक स्तर पर समितियों में खाद पहुंची ही नहीं है. वहीं, फोन पर समितियों के कर्मचारी के द्वारा सांसद को बताया गया कि, जिला कृषि अधिकारी के तरफ से आदेश है कि एक बीघा पर केवल एक बोरी खाद किसानों को दी जाए जिसको लेकर सांसद ने कृषि अधिकारी से नाराजगी जताते हुए किसानों को किसी भी कीमत पर खाद को लेकर परेशानी नहीं होने का आदेश दिया और इस बारे में जिलाधिकारी से बात करने को कहा.
ये भी पढ़ें.
Oxygen Plant in Shamli: शामली को मिला ऑक्सीजन प्लांट, सीएचसी के 25 बेड पर होगी सीधी सप्लाई