Kanpur News: कानपुर में यूपी के सीएम योगी ने सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र में स्थापित बंद पड़ी लाल इमली मिल जोकि कानपुर की पहचान थी. जिसे दोबारा से चलाने का वादा किया था. अब बीजेपी सीएम के इस वादे को पूरा करने के लिए कवायत करती भी दिख रही है. उपचुनाव से पहले इस मिल को शुरू करने की खुशखबरी शायद कानपुर वालों को जल्द मिल जाए. कानपुर से बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री से मुलाकात कर इस बात की उम्मीद जताई कि सीएम के वादे को केंद्रीय नेतृत्व की ओर से जल्द मंजूरी मिल सकती है.
कानपुर के जीआईसी ग्राउंड में कुछ दिन पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा की थी. उपचुनाव को लेकर भी तैयारियां और जनता से बीजेपी को जिताने की अपील की थी इसी अपील के बीच सीएम ने चुनावी दांव भी लगाया था. कानपुर की बरसों से बंद पड़ी कानपुर शान और मिल उद्योग के लिए जानी जाने वाली लाल इमली मिल को एक बार फिर से शुरू करने का विश्वास जताया था. जिसको लेकर कानपुर से बीजेपी के सांसद रमेश अवस्थी ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज से दिल्ली में मुलाकात की और कानपुर की लाल इमली मिल को चलाने की चर्चा की
इस सीट पर लंबे से सपा का कब्जा रहा
कानपुर में सीसामऊ सीट पर वैसे तो लंबे समय से सपा का कब्जा रहा है और इस सीट पर बीजेपी अपना कब्जा करना चाहती है. जिसको लेकर कवायद तेज है और उपचुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले वो यहां सपा और बीजेपी के बीच जीत और हार के अंतर को मिटा कर जीत हासिल करना चाहती है. ये अंतर महज ,12 हजार वोटों का रहा है. जिससे सपा के विधायक इरफान सोलंकी बीजेपी से जीत कर इस सीट पर विधायक बने थे. दरअसल इस सीट पर 40 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता है जो सपा के लिए एक बड़ा विनर फैक्टर साबित होता है.
मजदूर इस दावे को महज चुनावी जुमला मान रहे
वहीं इस लाल इमली मिल में काम करने वाले और इस मिल से रिटायर हो चुके मजदूर और कर्मी इसी विधानसभा क्षेत्र में रहते भी है. उनकी आबादी लगभग 12 हजार है जो मतदाता की भूमिका भी निभाते हैं. इसलिए इस सीट पर बंद पड़ी लाल इमली मिल को शुरू करने का दावा कर गए थे. हालांकि मजदूर इस दावे को महज चुनावी जुमला मान रहे हैं. लेकिन ये दावा हकीकत में बदला तो बीजेपी की इस सीट पर जीत भी पक्की मानी जा रही है. क्योंकि मजदूरों ने इस बात का ऐलान भी कर दिया था की अगर उनका बकाया वेतन सरकार ने दिला दिया तो भी वो इस उपचुनाव में बढ़ चढ़कर बीजेपी को वोट करेंगे.
कपड़ा मंत्री से मिले कानपुर के बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि उनकी मुलाकात केंद्रीय मंत्री से हुई है. मिल को पुनः शुरू करने की चर्चा भी हुई है. उनकी ओर से मिले आश्वासन से वो संतुष्ट भी है. जल्द ही मिल भी शुरू होगी और मजदूरों का बकाया भी उन्हें उसे पहले दिया जाएगा. क्योंकि बीजेपी जो कहती है वो करती भी है.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़: मुस्लिम लड़के ने नाम बदलकर हिंदू लड़की से की शादी, न्यूड Video वायरल करने की दी धमकी