जीत के बाद सांसद रवि किशन गोरखपुर को देंगे पहला तोहफा, रोजाना 50 मरीजों का होगा नि:शुल्क इलाज
UP News: गोरखपुर से दोबारा सांसद बनने पर रवि किशन ने गोरखपुर को पहला तोहफा स्माइल ऑन व्हील्स देंगे. जिसका शुभारंभ आज(19 जून) को किया जाएगा. इसमें रोजाना 50 मरीजों का निशुल्क जांच होगा.
![जीत के बाद सांसद रवि किशन गोरखपुर को देंगे पहला तोहफा, रोजाना 50 मरीजों का होगा नि:शुल्क इलाज MP Ravi Kishan After victory give first gift Gorakhpur 50 patients be treated free of cost every day जीत के बाद सांसद रवि किशन गोरखपुर को देंगे पहला तोहफा, रोजाना 50 मरीजों का होगा नि:शुल्क इलाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/19/7d34d5acf28b3d2ed6ffe194b6a9f5911718775398578856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में दूसरी बार जीतकर सांसद बनने के बाद रवि किशन ने गोरखपुर के लोगों को पहला तोहफा स्माइल ऑन व्हील्स देंगे. ये एक-एक करोड़ रुपए की लागत से तैयार एक चलता फिरता अस्पताल है. इसमें चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ के साथ पूरी टीम रहेगी. आपात स्थिति में गंभीर मरीजों को चिकित्सा सुविधा के लिए अस्पताल पहुंचाने के लिए ये चलता-फिरता अस्पताल है. इसमें 10 तरह की जांच भी निःशुल्क हो सकेगी.
गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने बताया कि बुधवार को सुबह 11.30 बजे इसका शुभारंभ कर रहे हैं. इसे कैम्पियरगंज और ग्रामीण विधानसभा को समर्पित कर रहे हैं. इसके बाद आगे अन्य विधानसभा में भी इसे शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसमें ऑपरेशन और डायलिसिस की सुविधा के अलावा सभी सुविधाएं हैं. इस कार्यक्रम में गोरखपुर के सांसद रवि किशन, MSD फार्मा के फाइनेंस डायरेक्टर चांद बेरी, स्माइल फाउंडेशन के कार्यकारिणी डायरेक्टर पुनीत बाली भी उपस्थित रहेंगे.
पूरी तरह निशुल्क होगी स्माइल फाउंडेशन
सांसद रविकिशन ने बताया कि वो गोरखपुर के लोगों को दूसरी बार चुनाव में आशीर्वाद मिलने के बाद पहला तोहफा देने जा रहे हैं. स्माइल फाउंडेशन की ओर से 1-1 करोड़ रुपए की लागत से तैयार स्माइल ऑन व्हील्स का वे बुधवार 19 जून को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वाहन को शहर में चलाने में प्रति माह चार लाख रुपए का खर्च आएगा. हालांकि ये लोगों के लिए पूरी तरह से निशुल्क रहेगी.
रोजाना 50 मरीजों की होगी जांच
सांसद रवि किशन ने बताया कि स्माइल फाउंडेशन की MSD समर्थित 'स्माइल ऑन व्हील्स' मोबाइल चिकित्सा परियोजना का उद्घाटन होना है. गोरखपुर की जनता ने उन्हें दोबारा चुनकर अपने बीच में सेवा का अवसर दिया है. इसमें 10 जांच की भी सुविधा है. मोबाइल वैन में एक MBBS डॉक्टर, एक ANM, एक हेल्थ ऑफिसर रहेंगे. रोज लगभग 50 से ज्यादा मरीजों की जांच हो सकेगी.
ये भी पढ़ें: Agra News: चेकिंग के दौरान GRP को मिली बड़ी सफलता, लाखों की अवैध चांदी और कैश बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)