Gorakhapur News: भगवान शिव के अंशावतार गुरु गोरक्षनाथ के प्रमुख खिचड़ी मेले से तीन दिन पहले गोरखपुर (Gorakpur) की धरती पर भोजपुरी फिल्म स्टार और सांसद रवि किशन शुक्ला (Ravi Kishan Shukla) अभिनीत फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' का टीजर लॉन्च किया गया. इसकी लॉन्चिंग गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को भव्य समारोह में हुई. इस दौरान रवि किशन ने कहा कि यह भोजपुरी की पहली पैन इंडियन फिल्म होगी. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए रवि किशन ने बताया कि इस फिल्म में महादेव की जिस तरह से भक्ति और स्तुति की गई है उसका वर्णन नहीं किया जा सकता.
सांसद रवि किशन शुक्ला अपने 'हर-हर महादेव' के नारे के लिए पहचाने जाते हैं. वह हर मंच पर 'हर हर महादेव' का नारा लगाकर ही अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हैं. उसी को देखते हुए इस फिल्म में उन्होंने महादेव को प्रतिबिंबित करने का काम किया है. खुद को वह हमेशा अपने आप को शिव के भक्त मानते हैं. सांसद रवि किशन ने बताया किया फिल्म की पूरी शूटिंग गोरखपुर और आस-पास के लोकेशन पर ही कि गई है. जिसमें महादेव की गोरखपुर के प्रति आस्था भी बखूबी दिखाई गई है.
जल्द बड़े पर्दे पर होगी रिलीज
फिल्म में गोरखपुर की धरती और आस-पास के अन्य क्षेत्रों में शिव की भक्ति को दिखाया गया है. 'महादेव का गोरखपुर' जल्द ही बड़े पर्दे पर दर्शकों तक भी पहुंचाई जाएगी. महोत्सव के दौरान गोरखपुर में एक भव्य समारोह में टीजर रिलीज किया गया.
फिल्म को कास्ट करने में इनका रहा अहम किरदार
फिल्म के कास्ट में रवि किशन, लाल प्रमोद पाठक, मानसी सीगल, मास्टर अर्चिथ, अनिल रस्तोगी, सुशील सिंह, इंदु थंपी, कियान, नीलकंठ शामिल हैं जबकि इनके अलावा राजेश मोहनन (निदेशक), सी सी शाह एंड संस(निर्माता), साईनारायण(लेखक), अरविंद सिंह(डीओपी), रंजिन राज और अगम अग्रवाल(संगीत), अजीश अशोकन(संपादक) ने भी फिल्म में अपना योगदान दिया है.
ये भी पढ़ें- Azam Khan News: आजम खान के कब्जे लिए रामपुर पब्लिक स्कूल पर लगा राजकीय इंटर कॉलेज का बोर्ड, प्रशासन ने दिया आदेश