MP Results 2023: 'एमपी के रिजल्ट ने कमलनाथ का अहंकार खत्म कर दिया' अखिलेश यादव का कांग्रेस पर बड़ा हमला
वाराणसी दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव से जब कमलनाथ के बयान पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा देश के लिए लोकंतत्र और संविधान बचाना महत्वपूर्ण है. समाजवादियों का यूपी में संघर्ष बड़ा है.
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के चुनाव परिणामों में कांग्रेस बुरी तरह हार गई है. अब कांग्रेस की एमपी इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ का बयान वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संदर्भ में टिप्पणी थी. अब इसको लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
वाराणसी दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव से जब कमलनाथ के बयान पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा- देखिए ये बात खत्म हो गई. अब परिणाम आ गया. अहंकार भी खत्म हो गया. परिणाम ने ही अहंकार खत्म किया है. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में फिर रास्ता निकलेगा. उन्होंने कहा कि देश के लिए लोकंतत्र और संविधान बचाना महत्वपूर्ण है. समाजवादियों का यूपी में संघर्ष बड़ा है.
वहीं सनातन धर्म से जुड़े बयानों पर अखिलेश यादव ने कहा कि 'बीजेपी के लोग गुमराह मत करो. यही असली धर्म है कि हम हवा भी पूजते हैं, धरती भी पूजते हैं और पेड़ भी पूजते हैं. जितने भी तत्व है सबकी पूजा करते हैं, यही सनातन धर्म है.'
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा- 'पूरा उत्तर प्रदेश लूट लिया, दवाई है नहीं, अस्पताल में इलाज नहीं हो रहा. कोई एक जिला अस्पताल नहीं बनाया जहां गरीब को इलाज मिल जाए. ये नाकामी सरकार की है, सरकार को जवाब देना चाहिए कि इस तरह का घोटाला हो रहा है तो गरीब को इलाज कैसे मिलेगा?'
अखिलेश यादव ने कहा कि 'आप बीजेपी की सरकार को हटाओ अग्निवीर की व्यवस्था को भी हटाने का हम लोग काम करेंगे. यह आधी अधूरी नौकरियां जो 4 साल की दी जा रही है इससे हमारे देश की सुरक्षा नहीं हो सकती. सुरक्षा तभी मिलेगी जब अग्निवीर जैसी व्यवस्था खत्म होगी. बीजेपी वालों ने भारत माता की जय बोल-बोल करके अग्निवीर व्यवस्था लागू कर दी.'