UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के पुरवा में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए एक जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री के संबोधन से पहले सांसद साक्षी महाराज ने मंच से बोलते हुए धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाले आईएएस इफ्तिखारुद्दीन पर कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा फारूक अब्दुल्ला के 370 और 35 A के हटाने के बयान पर भी हमला बोला है. जबकि असदुद्दीन ओवैसी पर हमलावर होते हुए कहा कि अरे ओवैसी तेरा बाप भी नहीं रोक पाया राम मंदिर. भव्य मंदिर बन रहा है अयोध्या में जाकर देख ले.
कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए साक्षी महाराज ने हमलावर होते हुए कहा कि 'कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से योगी जी को टारगेट करते हैं. मैं इस मंच से एक आईएएस के उस बयान की निंदा करना चाहता हूं, यह आईएस का काम नहीं है. आईएएस ने बयान दिया और धर्मांतरण का समर्थन किया है. इस देश में धर्मांतरण को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. कानून अपनी कार्रवाई करेगा जो लोग तालिबानी भाषा बोल रहे हैं ऐसे लोगों को इस देश में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.'
वहीं दूसरी ओर साक्षी महाराज ने कहा कि कोई सोच सकता था कि कश्मीर से धारा 370 हटेगी और 35A हटेगी. वह फारूक अब्दुल्ला जो कई बार मुख्यमंत्री रहे, केंद्र में मंत्री रहे, वह कहा करते थे कि मोदी 10 बार भी प्रधानमंत्री बने तब भी धारा 370 को छू नहीं सकता. खून की धारा बह जाएगी, एक पसीने की बूंद भी गिरी क्या? धारा 370 भी चली गई 35A भी चली गयी और तीन तलाक भी चला गया.
इसके बाद साक्षी महाराज ने ओवैसी पर जमकर हमला बोला. साक्षी ने कहा कि 'एक वो हैदराबादी, आप लोग समझ गए बहुत समझदार है. मोदी जी और योगी जी ने सबको जगा दिया है. वो हैदराबादी कभी देश की बात करता ही नहीं. वह कभी जनता की बात नहीं करता. विकास की बात नहीं करता. केवल बंटवारे की बात करता है, जाति विशेष की बात करता है. वह कहता था कि योगी अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगा सकते. अरे ओवैसी तेरा बाप भी नहीं रोक पाया. आज भव्य मंदिर बन रहा है अयोध्या में जा कर देख ले.'
इसे भी पढ़ेंः
Punjab Congress Crisis: सीएम चरणजीत चन्नी के साथ 2 घंटे तक चली मुलाकात, क्या इन शर्तों पर मान गए नवजोत सिद्धू?