Unnao News: सांसद साक्षी महाराज ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
Unnao Flood: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से उन्नाव का ज्यादातर हिस्सा पानी से डूबा हुआ है. इस बीच सांसद साक्षी महाराज ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटी है.
UP News: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश का असर अब मैदानी क्षेत्रों में दिखने लगा है. उन्नाव में गंगा का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है और हालात यह है कि गंगा नदी खतरे के निशान से 21 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं. इस बीच उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी, जिसके साथ ही हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही है.
लगातार उन्नाव में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे गंगा के तटीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. सांसद साक्षी महाराज बाढ़ प्रभावित इलाकों का अपने प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह नंदू और एसडीएम नूपुर गोयल के साथ निरीक्षण किया. जिसके साथ ही बाढ़ प्रभावित ग्राम दबौली का निरीक्षण करके प्राथमिक विद्यालय में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की है.
पुल निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
इसके साथ ही सांसद साक्षी महाराज ने हाल ही में बाढ़ के कारण ग्राम गढ़ाई निवासी संतोष के पुत्र की पानी में डूब जाने से मृत्यु पर परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि का प्रमाण पत्र दिया. साक्षी महाराज ने हिंदूपुर पुल पर बाढ़ में लोक निर्माण विभाग की ओर से पुल के पास कराए गये कार्य का निरीक्षण भी किया. जिसके साथ ही अधिशाषी अभियंता सुबोध कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
साक्षी महाराज ने फरीदपुर कट्टर में बाढ़ से पीड़ित लोगों को राहत सामग्री वितरित की, जिस दौरान इसी गांव के निवासी शिवकेशन जिनके पुत्र की हाल ही में पानी में डूब जाने से मृत्यु हो गई थी,उन्हें 4 लाख रुपये की सहायता राशि का प्रमाण पत्र दिया. उन्होंने बताया कि पार्टी के निर्देश पर विधायक मध्यप्रदेश के प्रवास पर हैं, जो जल्द ही लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे.
कच्चे मकान में रह रहे लोगों का जाना हाल
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर लोगों से चौपाल लगा कर सामग्री बांटने के बाद इलाके में पहुंचे सांसद साक्षी महाराज ने बाढ़ के बीच कच्चे मकान में रह रहे लोगों से बातचीत की है. उन्होंने उन सभी को आवास देने की भी बात कही है. वहीं प्रशासन को दिशा निर्देश दिए हैं की बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद जल्द से जल्द की जाए, जिससे लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
यह भी पढ़ेंः
Ghosi Bypoll 2023: अखिलेश यादव की 'कोबरा' से तुलना पर सपा का केशव मौर्य पर पलटवार, कहा- 'खुद भीख की मांगी हुई...'