Trivendra Rawat Meet PM Modi: पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र रावत ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान, दोनों नेताओं ने उत्तराखंड के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. लेकिन इस इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा बढ़ गई. त्रिवेंद्र रावत ने प्रधानमंत्री मोदी को राज्य की वर्तमान स्थिति और विकास की आवश्यकताओं से अवगत कराया. उन्होंने राज्य में पर्यटन, बुनियादी ढांचे और सामाजिक क्षेत्र में सुधार के लिए केंद्र सरकार से समर्थन मांगा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिवेंद्र रावत को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने राज्य की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास परियोजनाओं को प्राथमिकता देने का वादा किया. इस मुलाकात के बाद, त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत से उन्हें उत्तराखंड के विकास के लिए नए अवसरों की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का समर्थन राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. त्रिवेंद्र सिंह रावत के कुछ बयानों ने राज्य सरकार को पिछले दिनों काफी असहज रखा था.
क्या कहा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने
सांसद त्रिवेंद्र सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर उनके साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि आज आज विश्व के लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ. जिसमें उत्तराखण्ड की संस्कृति व सरोंकारों पर बहुत अच्छी चर्चा हुई.अपनी बड़ी बिटिया कृति की मुहिम हिमालयन थ्रेड्स द्वारा डिजाइन किया श्री बद्री केदार थीम पर बना मफलर व पिरुल से बनी सामग्री माननीय प्रधानमंत्री जी को भेंट की. पिरुल का ऐसा सुंदर इस्तेमाल देखकर उन्होंने बहुत प्रसन्नता व्यक्त की. इस दौरान एकोफ्रैंडली और पुनः इस्तेमाल हो सकने योग्य कारतूस के विषय में भी प्रधानमंत्री जी को विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने किया भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 15 गिरफ्तार