Mrs. India 2021: यूपी के गोंडा जिले की महिला चिकित्सक डॉ. अनीता मिश्रा (Dr. Anita Mishra) को हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में आयोजित 'मिसेज इंडिया 2021' के खिताब से सम्मानित किया गया है. जिसके बाद आज वे गोंडा पहुंची. इस दौरान डॉ. अनीता मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मिसेज इंडिया का खिताब पाने के बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया, लेकिन यह खिताब उन्हें मिला है. उन्होंने इस खिताब का श्रेय गोंडावासियों को दिया है और सपोर्ट के लिए अपने परिवार के सदस्यों को धन्यवाद कहा है.


इस मौके पर उन्होंने कहा कि मन में लगन होने पर छोटा से छोटा इंसान भी बड़ा काम कर सकता है. यह गौरव की बात है, क्योंकि मेरे पास समय नहीं था. मैंने कम समय में तैयारी करने के बाद यह खिताब अपने नाम किया है. मुझे एक चिकित्सक होने के नाते समय नहीं मिल पाता था, लेकिन फिर भी समय निकालकर इसकी तैयारी की थी. साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को सपने देखकर उसे साकार करने की कोशिश करनी चाहिए.




मिसेज इंडिया 2021 में 24 महिलाओं ने लिया भाग


डॉ. अनीता मिश्रा ने बताया कि मिसेज इंडिया प्रतियोगिता वही संस्था कराती है जो मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स के लिए प्रतियोगियों को भेजती है. मिसेज इंडिया के लिए पहले प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें उत्तर प्रदेश से मेरा और अन्य दो लोगों का चयन हुआ था. गुरुवार को मिसेज इंडिया का फाइनल राउंड था, जिसमें पूरे देश की 24 महिलाओं ने प्रतिभाग किया था और इसमें मुझे मिसेज इंडिया 2021 का ताज मिला है.


पीपीई किट पहनकर डांस करने का वीडियो हुआ वायरल


आपको बता दें कि गोंडा मेडिकल सेंटर की संचालिका डॉ. अनीता मिश्रा मरीजों का इलाज करने के साथ ही डांस का विशेष शौक रखती हैं. बीते कोरोना संक्रमण काल के दौरान उनका पीपीई किट पहनकर डांस के जरिए कोरोना मरीजों का उत्साह बढ़ाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ था.



ये भी पढ़ें-


PM Modi Kanpur Visit Today: आज पूरा होगा कानपुर मेट्रो ट्रेन का सपना, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, इन दो स्टेशनों के बीच करेंगे सफर


UP News: कानपुर के बाद अब पीयूष जैन के कन्नौज के घर से निकले 194 करोड़ कैश, GST चोरी के आरोप में 14 दिनों की जेल