मैदान में जल्द वापसी करेंगे धोनी, सचिन तेंदुलकर के साथ इस मैच में आ सकते हैं नजर
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और क्रिकेट के भगवान का दर्जा पा चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जल्द ही एक साथ क्रिकेट मैच में खेलते नजर आ सकते हैं। धोनी पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं जबकि सचिन तेंदुलकर इस खेल से संन्यास ले चुके हैं। बतादें कि धोनी ने अपना पिछला मैच वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच को हारने के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। जिसके बाद धोनी के क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलें जोर पकड़ने लगी थी। ऐसे में धोनी की वापसी की खबर जानकर उनके फैंस जरूर खुश हो जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया आग पीड़ितों के लिए चैरिटी मैच दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भीषण आग लगी है। आग की वजह से अब तक लाखों जानवर मारे जा चुके हैं जबकि कई लोग इससे प्रभावित हुए हैं। आग से हुए नुकसान के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 8 फरवरी को चैरिटी मैच करने का फैसला लिया है। कई खबरों में कहा जा रहा है कि इस मैच में धोनी भी खेल सकते हैं। साथ ही मैच में सचिन तेंदुलकर के भी खेलने की उम्मीदें हैं।
बतादें कि इस चैरिटी मैच में एक टीम की कप्तानी रिकी पोंटिंग करेंगे जबकि दूसरी टीम के कप्तान शेन वॉर्न होंगे। इस मैच में ब्रेट ली, जस्टिन लैंगर, माइकल क्लार्क, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वाटसन और एलेक्स ब्लैकवेल खेलेंगे। मैच से अर्जित होने वाली राशि को ऑस्ट्रेलिया रेड क्रॉस आपदा एवं सहायता फंड में दान कर दिया जाएगा।