UP Election 2022: जानिए- कौन हैं गुड्डू जमाली जिन्हें AIMIM ने मुबारकपुर से दिया टिकट?
UP Elections: AIMIM ने मुबारकपुर से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को दिया टिकट है. 2012 में बसपा ने इनको मुबारकपुर सीट से टिकट दिया था. साल 2021 में उन्होंने बसपा से त्यागपत्र दे दिया था.
UP Assembly Election: शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली मूल रूप से आजमगढ़ के जमालपुर गांव के रहने वाले हैं. इनके पिता अधिवक्ता हैं. शाह आलम ने प्रारंभिक शिक्षा आजमगढ़ से ग्रहण की उसके बाद जामिया मिलिया विश्वविद्यालय से बीकॉम की शिक्षा ग्रहण के बाद एमबीए किया. पूर्वांचल कंस्ट्रक्शन कंपनी में यह बतौर एमडी कार्यरत हैं. पूर्वांचल कंस्ट्रक्शन कंपनी मुख्य रूप से रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी हुई है.
2012 में बसपा ने मुबारकपुर विधानसभा सीट से दिया था टिकट
2012 में बसपा ने इनको मुबारकपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया था. जहां से ये विधायक चुने गए. 2017 में फिर बसपा ने इनको टिकट दिया और वे चुनाव जीतकर विधायक बने. लेकिन किसी कारणों के चलते 25 नवंबर 2021 को उन्होंने बसपा से त्यागपत्र दे दिया. बसपा से त्यागपत्र देने के बाद बसपा का कहना है था कि उन्होंने स्वार्थ के चलते इस्तीफा दिया है.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से कई बार हुई थी मुलाकात
उसके बाद कई बार इनकी मुलाकात सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से हुई. जिसके चलते चर्चा तेज हुई कि वह समाजवादी की पार्टी के टिकट पर मुबारकपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन समाजवादी पार्टी ने इनको टिकट नहीं दिया. अब वो एआईएमआईएम के टिकट पर वो मुबारकपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-