Muharram 2024: शोहदा- ए-कर्बला की याद में शहादतनामा, उलेमा ने तकरीर में बताईं इमाम हुसैन की खास बातें
UP News: गोरखपुर की सभी मस्जिदों में जिक्रे शोह-दाए-कर्बला की महफिल जारी है. सभी मस्जिदों में उलेमा इमाम हुसैन की शहादत की बात को सभी को बता रहे है कि किस तरह उन्होंने दीन-ए-इस्लाम को बचा लिया.
Muharram 2024: गोरखपुर में छठवीं मुहर्रम को मस्जिदों, घरों व इमामबाड़े में जिक्रे शोह-दाए-कर्बला महफिलों का दौर जारी रहा. कुरआन ख्वानी व फातिहा ख्वानी हुई. मकतब इस्लामियात चिंगी शहीद इमामबाड़ा तुर्कमानपुर में नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी ने कहा कि इमाम हुसैन ने शहादत देकर दीन-ए-इस्लाम व मानवता को बचा लिया. इमाम हुसैन कल भी ज़िंदा थे, आज भी ज़िंदा हैं और सुबह कयामत तक ज़िंदा रहेंगे. इस्लाम ज़िंदा होता है हर कर्बला के बाद.
रसूलपुर जामा मस्जिद में मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी ने कहा कि इंसानियत और दीन-ए-इस्लाम को बचाने के लिए पैगम्बर इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन ने अपने कुनबे और साथियों की कुर्बानी कर्बला के मैदान में दी.
'61 हिजरी को कर्बला पहुंचा था काफिला'
नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर में मौलाना असलम रज़वी ने कहा कि हज़रत इमाम हुसैन का काफिला 61 हिजरी को कर्बला के तपते हुए रेगिस्तान में पहुंचा. इस काफिले के हर शख़्स को पता था कि इस रेगिस्तान में भी उन्हे चैन नहीं मिलने वाला और आने वाले दिनों में उन्हें और अधिक परेशानियां बर्दाश्त करनी होंगी. बावजूद इसके सबके इरादे मजबूत थे. अमन और इंसानियत के मसीहा का यह काफिला जिस वक्त धीरे-धीरे कर्बला के लिए बढ़ रहा था, रास्ते में पड़ने वाले हर शहर और कूचे में जुल्म और प्यार के फर्क को दुनिया को बताते चल रहा था.
गाजी मस्जिद गाजी रौजा में मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी ने कहा कि कर्बला के मैदान में हज़रत फातिमा के दुलारे इमाम हुसैन जैसे ही फर्शे जमीन पर आए कायनात का सीना दहल गया. इमामे हुसैन को कर्बला के तपते हुए रेगिस्तान पर दीन-ए-इस्लाम की हिफाजत के लिए तीन दिन व रात भूखा प्यासा रहना पड़ा. अपने भतीजे हजरत कासिम की लाश उठानी पड़ी. हज़रत जैनब के लाल का गम बर्दाश्त करना पड़ा. छह माह के नन्हें हज़रत अली असगर की सूखी जुबान देखनी पड़ी.
ये भी पढ़ें: Bareilly Flood: बरेली में भारी बारिश से कई गांवों का संपर्क टूटा, मरीज को चारपाई में लिटाकर घर लाए परिजन