Weather News: मौसम साफ न होने की वजह से मुहर्रम का चांद शनिवार को नहीं दिखा है. आसपास के जिलों से भी चांद देखे जाने की कोई सूचना नहीं मिली है. उलमा किराम ने ऐलान किया है कि मुहर्रम का चांद शनिवार को नहीं दिखा है. लिहाजा सोमवार यानी 8 जुलाई से मुहर्रम का आगाज होगा. मुहर्रम की दसवीं तारीख (यौमे आशूरा) बुधवार यानी 17 जुलाई को पड़ेगी. इस्लामी कैलेंडर यानी हिजरी वर्ष का पहला महीना मुहर्रम है. सोमवार से 1446 हिजरी शुरू हो जाएगी.


उलमा किराम ने सभी के लिए दुआ की है कि नया इस्लामी साल सभी की ज़िंदगी में खैर व बरकत लाए. मुसलमानों से अपील भी की है कि खूब अल्लाह की इबादत करें. रोज़ा रखें. हज़रत सैयदना इमाम हुसैन रदियल्लाहु अन्हु व शोह-दाए-कर्बला की याद में कुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी करें. खूब इसाले सवाब करें. नेक काम करें. अमनो अमान कायम रखें.


Hathras Stampede: हाथरस के पीड़ितों से जमीयत उलमा-ए-हिंद ने मुलाकात की, मदद के लिए दिया मुआवजा


कर्बला के मैदान
मुहर्रम की पहली तारीख को मुसलमानों के दूसरे खलीफा अमीरुल मोमिनीन हजरत सैयदना उमर रदियल्लाहु अन्हु की शहादत हुई. मुहर्रम की दसवीं तारीख को यजीद नाम के एक जालिम बादशाह ने पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नवासे हजरत सैयदना इमाम हुसैन रदियल्लाहु अन्हु व उनके साथियों को कर्बला के मैदान में शहीद कर दिया था. प्रमुख मस्जिदों व घरों में ‘जिक्रे शोह-दाए-कर्बला’ महफिल/मजलिस पहली मुहर्रम से शुरू होगी, जिसका सिलसिला दसवीं मुहर्रम तक जारी रहेगा.


बताते चलें कि मियां बाजार स्थित इमामबाड़ा इ-स्टेट से 5, 9 और 10 मुहर्रम को रवायती शाही जुलूस निकलेगा और मेला लगेगा. शहर के विभिन्न मोहल्लों से चौथीं मुहर्रम से दसवीं मुहर्रम तक रात-दिन जुलूसों का सिलसिला जारी होगा. शहर में ताजिया बनाने के काम में तेजी आ गई है.


वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने निर्देश में कहा था कि मुहर्रम जुलूस के दौरान निकलने वाली ताजिया से जुड़ी समितियों और पीस कमेटी के साथ स्थानीय प्रशासन द्वारा संवाद-समन्वय बनाया जाए. पिछले वर्ष कुछ स्थानों पर दुर्घटनाएं घटित हुई थीं. उनसे सीख लेते हुये इस वर्ष सभी आवश्यक प्रबंध किए जाने चाहिए.