Gorakhpur News: मुहर्रम की 8वीं तारीख़ को मस्जिदों व घरों में हज़रत सैयदना इमाम हुसैन व उनके जांनिसारों की याद में महफिलों का दौर जारी रहा. मस्जिदों, घरों व इमाम चौकों पर फातिहा ख्वानी हुई. उलमा किराम ने ‘शहीद-ए-आज़म इमाम हुसैन’ व कर्बला के शहीदों की कुर्बानियों पर तकरीर की. जिसे सुनकर अकीदतमंदों की आंखें नम हो गईं और लबों से 'या हुसैन' की सदा जारी हुई.


सोमवार को जामा मस्जिद रसूलपुर में मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी ने कहा कि इमाम हुसैन ने दीन-ए-इस्लाम की खातिर सब कुछ कुर्बान कर दिया, लेकिन जुल्म करने वालों के आगे सिर नहीं झुकाया. इमाम हुसैन ने दीन-ए-इस्लाम का झंडा बुलंद कर नमाज़, रोजा, अज़ान व दीन-ए-इस्लाम के तमाम कवानीन की हिफाजत की.


इमाम हुसैन के नक्शे कदम पर चलने की सलाह
मकतब इस्लामियात चिंगी शहीद इमामबाड़ा तुर्कमानपुर में हाफिज रहमत अली निजामी ने कहा कि कर्बला से हक़ की राह में कुर्बान हो जाने का सबक मिलता है. कर्बला के शहीदों की कुर्बानियों से ताकतवर से ताकतवर के सामने हक़ के लिए डटे रहने का जज्बा पैदा होता है. आपको इमाम हुसैन से सच्ची मुहब्बत है, तो उनके नक्शे कदम पर चलने की पूरी कोशिश कीजिए.


 आठवीं मुहर्रम पर जारी रहा जुलूसों का सिलसिला
गोरखपुरः आठवीं मुहर्रम को बिंद टोला, अफगान हाता, इस्माईलपुर, पुर्दिलपुर, अंधियारी बाग आदि कई मोहल्लों के इमाम चौकों से जुलूस निकला. पहाड़पुर व तुर्कमानपुर से लठिया सालार का जुलूस निकला।जुलूस देखने के लिए लोग सड़कों पर जमे रहे. कई जगह शर्बत, पानी, खिचड़ा, बिरयानी का स्टॉल लगाकर अकीदतमंदों में बांटा गया. गौसे आजम फाउंडेशन ने शहर में कई जगहों पर अकीदतमंदों में लंगरे हुसैनी बांटा. लंगर बांटने में फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली, मो. फैज, मो. जैद, रियाज़ अहमद, अमान अहमद, मो. शारिक, मो. जैद कादरी, एहसन खान, अली गजनफर शाह, अब्दुर्रहमान आदि ने महती भूमिका निभाई.


 रहमतनगर में सामूहिक रोज़ा इफ़्तार
गौसे आजम फाउंडेशन की ओर से मंगलवार (नौवीं मुहर्रम) व बुधवार (दसवीं मुहर्रम) को शाम 6:55 बजे सुन्नी बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर पर सामूहिक रोज़ा इफ़्तार का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली ने दी है. मकतब इस्लामियात के कारी मो. अनस रजवी व हाफिज रहमत अली निजामी ने मुस्लिम समाज से अपील की है कि नौवीं व दसवीं मुहर्रम को सभी लोग रोज़ा रखें. इबादत करें.


ये भी पढ़ें: Watch: औरैया में बीच रास्ते में खराब हुई पुलिस की गाड़ी, राहगीरों ने लगाया धक्का, वीडियो वायरल