एक्सप्लोरर
Muharram 2023: कानपुर में कल तक जुलूस के कारण कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन, पुलिस ने जारी की ये गाइडलाइन
Muharram: मुहरर्म का जुलूस परंपरागत मार्ग से निकाला जाएगा. गुरुवार को मोहर्रम की तैयारियों बैठक आयोजित की गई थी. पुलिस ने ट्रैफिक से संबंधित गाइडलाइन्स जारी कर दिया.
![Muharram 2023: कानपुर में कल तक जुलूस के कारण कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन, पुलिस ने जारी की ये गाइडलाइन Muharram Procession 2023 traffic changed for today 28 July and 29 July by Kanpur police guidelines issued Muharram 2023: कानपुर में कल तक जुलूस के कारण कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन, पुलिस ने जारी की ये गाइडलाइन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/28/2045fb7a2c21cc11512249751bac8be41690531538400369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ट्रैफिक में बदलाव
Source : PTI
Muharram Procession 2023: मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर कानपुर ट्रैफिक की व्यवस्था में बदलाव किया गया है. शुक्रवार (28 जुलाई) की शाम से डायवर्जन प्लान प्रभावी हो जाएगा. यात्रियों से अनुरोध है कि सड़क पर निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस के प्लान को जान लें. बदली हुई व्यवस्था जुलूस की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी. मुहरर्म का जुलूस परंपरागत मार्ग से निकाला जाएगा. गुरुवार को मोहर्रम की तैयारियों बैठक आयोजित की गई थी. पुलिस ने ट्रैफिक से संबंधित गाइडलाइन्स जारी कर दिया.
शाम 7 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक ट्रैफिक में बदलाव
- रावतपुर थानाक्षेत्र में शुक्रवार को एकता चौराहा से लेकर रामलला होते हुए नीलम मेमोरियल तिराहा तक दो पहिया को छोड़कर किसी भी वाहन की एंट्री नहीं होगी. चालक अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर गंतव्य की ओर जाएंगे.
शनिवार दोपहर एक बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू
- एकता चौराहे से दो पहिया वाहन को छोड़कर वाहनों को नीलम मेमोरियल तिराहा तक नहीं जाने दिया जाएगा.
- मसवानपुर चौराहा से भारी मध्यम वाहन को विजयनगर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. चालक को दलहन क्रॉसिंग से गीता नगर क्रॉसिंग या जरीब चौकी होते हुए गंतव्य की ओर जाना होगा.
- डबल पुलिया से भारी या मध्यम वाहन मसवानपुर चौराहे की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी. विजयनगर से फजलगंज, जरीबचौकी होते हुए दलहन क्रॉसिंग पार कर चालक आगे की ओर जाएंगे.
- भौंती की तरफ आने वाले भारी मध्यम वाहन विजयनगर से फजलगंज की तरफ न जाकर विजयनगर चौराहे से बाएं मुड़कर नमक फैक्ट्री शारदानगर क्रॉसिंग से जीटी रोड की तरफ जाएंगे.
- अफीमकोठी, घंटाघर, पीरोड से आने वाले मध्यम और भारी वाहन फजलगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे. चालकों को जरीबचौकी से रावतपुर क्रॉसिंग, शारदानगर क्रॉसिंग से बाएं मुड़कर आगे जाना होगा.
- परेड से लाल इमली चौराहे की ओर जाने वाले वाहन परेड चौराहे से म्योरमिल, एमजी कॉलेज होते हुए गंतव्य को जाएंगे.
- यतीमखाना चौराहे से साइकिल मार्केट होते हुए लाल इमली चौराहा की ओर वाहनों की एंट्री बैन होगी. चालक सद्भावना चौकी चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे.
- मर्चेंट चैंबर तिराहा से लाल इमली चौराहा तक किसी भी भी वाहन को जाने नहीं दिया जाएगा. चालक सिलवर्टन तिराहा से बाएं होते हुए एमजी कॉलेज चौराहा मुड़कर जाना होगा.
- छह बंगलिया चौराहा से शनिदेव तिराहा कर्नलगंज बाएं मुड़कर ग्वालटोली चौराहे की तरफ वाहनों को रोका जाएगा. चालक शनिदेव तिराहा, कर्नलगंज चौराहा से दाएं मुड़कर कायस्थाना तिराहा बाएं होते हुए गंतव्य को पहुंचेंगे.
- कंपनी बाग की तरफ से आने वाला यातायात भैरो घाट तिराहा, ग्वालटोली कट, वीआईपी रोड तिराहा, टेक्को तिराहा से दाएं ग्वालटोली चौराहा की तरफ वाहनों की एंट्री बैन होगी. चालक भैरोघाट, ग्वालटोली, टेफ्को से ग्रीन पार्क चौराहा से दाएं मुड़कर एमजी कॉलेज होते हुए गंतव्य को जाएगा.
- मर्चेंट चैंबर तिराहा से ट्रैफिक सिलवर्टन तिराहे से दाएं मुड़कर ग्वालटोली चौराहे की ओर नहीं जाएगी. चालक सिलवर्टन तिराहे से बाएं मुड़कर एमजी कॉलेज होते हुए गंतव्य को पहुंचेंगे.
- रानी घाट चौराहा, रेव थ्री चौराहा, मटका चौराहा पर भी जुलूस आने के समय ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा. वाहनों को रानीघाट चौराहे से बाएं राजीव पेट्रोल पम्प की तरफ भेजा जाएगा. रेवनी चौराहे से बाएं मुड़कर आभा नर्सिंग होम छह बंगलिया की ओर रास्ता खुला रहेगा. मटका चौराहे से वाहन गैस्ट्रोलीवर से होते हुए स्वरूपनगर गोल चौराहे की तरफ जाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion