Mukesh Ambani Visit Badri Kedar Temple: भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने गुरुवार को बद्रीनाथ (Badrinath) और केदारनाथ (Kedarnath) मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को 5 करोड़ रुपये दान दिए. मुकेश अंबानी के बदरीनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर समित्ति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद मुकेश अंबानी ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये और इस दौरान उन्होंने गीता पाठ पूजा में भाग लिया.
इसके बाद मुकेश अंबानी बद्रीनाथ धाम में अपने गेस्ट हाउस कोकिला निवास में थोड़ी देर आराम करने के बाद हेली से वापस लौट गए. भगवान बदरी विशाल के प्रति मुकेश अंबानी की अटूट आस्था है और इसलिए वह हर साल भगवान बदरी विशाल के दर्शन करना नहीं भूलते हैं. मुकेश अंबानी ने सुबह 9.30 बजे भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और वह वेदपाठ गीता पाठ पूजा में शामिल हुए. मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने तुलसी माला अंग वस्त्र से उनका अभिनंदन किया और भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया. इसके बाद मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी भेंट की.
मुकेश अंबानी ने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम को 5 करोड़ रुपये चेक द्वारा दान किए. इसे लेकर मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय और मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने आभार जताया. उन्होंने कहा कि मंदिर समिति को प्रदान की गई धनराशि से मंदिर समिति के अधीनस्थ मंदिरों, धर्मशालाओं और संस्कृत विद्यालयों के संरक्षण में मदद मिलेगी.
इसके साथ ही मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि अंबानी परिवार की श्री बदरी विशाल और श्री केदारनाथ भगवान के प्रति अगाध आस्था है. साल 2015 से हर साल उद्योगपति मुकेश अंबानी श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचते रहे हैं. श्री बदरीनाथ और केदारनाथ में यात्रियों की सुविधा के लिए जियो 5जी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु उनके द्वारा कार्य शुरू किया गया है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने हेतु केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में डाक्टरों की तैनाती, आईसीयू सुविधा का भी उन्होंने भरोसा दिलाया है.