क्या आपको पता है बचपन में कितना जेब खर्च मिलता था Isha Ambani, Akash Ambani और Anant Ambani को?
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बच्चे अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। अब उनकी पॉकेट मनी अंबानी परिवार की सुर्खियों की वजह बनी हुई है
इंडिया के सबसे अमीर परिवार यानि अंबानी परिवार (Ambanii Family) की चर्चा अक्सर होती रहती है। इस वक्त मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ना सिर्फ भारत के बल्कि एशिया के भी सबसे अमीर बिजनेसमैन बन चुके हैं। ऐसे में मुकेश और उनका परिवार अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। कुछ दिनों पहले ही आकाश (Akash Ambani) और ईशा अंबानी (Isha Ambani Piramal) की बचपन की तस्वीर वायरल हुई थीं और अब एक बार भी उनकी चर्चा है। यूं तो बचपन की बहुत सी यादें हमारे दिलों में जिंदा रहती हैं लेकिन सबसे खास याद होती है बचपन की पॉकेट मनी मिलना। क्या आपको याद है कि बचपन में माता-पिता से आपको कितनी पॉकेट मनी मिला करती थी। क्योंकि आज की इस खास स्टोरी में हम आपको नीता और मुकेश अंबानी के बच्चों की पॉकेट मनी के बारे में बताने वाले हैं।
मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) भी अपने बच्चों को उनके बचपन में जेब खर्च दिया करते थे। इस बात का खुलासा खुद नीता अंबानी ने अपने एक इंटरव्यू में किया था कि बचपन में आकाश (Akash Ambani), अनंत (Anant Ambani) और ईशा अंबानी (Isha Ambani) को बचपन में पॉकेट मनी मिला करती थी।
नीता अंबानी ने बताया कि वो अपने बच्चों यानि ईशा, आकाश और अनंत को उनके बचपन में केवल पांच रुपए ही पॉकेट मनी दिया करती थीं। क्योंकि वो अपने बच्चों को भी एक सधी हुई जिंदगी जीते देखना चाहती थी ताकि उन्हें पैसों की इंपोर्टेंस पता हो। लेकिन एक बार उनके छोटे बेटे अनंत ने नीता से कहा कि मम्मी आज से मुझे 10 रुपए पॉकेट मनी दिया करो क्योंकि स्कूल में सारे बच्चे मुझे चिढ़ाते हैं। अनंत की ये बात सुनकर नीता और मुकेश ने बच्चों की पॉकेट मनी बढ़ा दी थी।
यह भी पढ़ेंः
Isha और Akash Ambani की बचपन की तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल-आप भी देखें ये अनदेखी तस्वीरें