(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jiten Sahni Murder: VIP चीफ मुकेश सहनी के पिता की हत्या मंत्री संजय निषाद बोले- 'मेरे छोटे भाई समान हत्या हुई, मैं...'
Mukesh Sahani Father Killed: बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा है कि दुख की घड़ी में मैं शौक संपत परिवार के साथ खड़ा हूं.
Mukesh Sahani Father Murder: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है. मंगलवार की सुबह उनका क्षत-विक्षत शव दरभंगा के बिरौल स्थित उनके आवास से बरामद हुआ. इस घटना के बाद यूपी के मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख डॉ. संजय निषाद ने दुख व्यक्त किया है.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लिखा, 'अत्यंत दुखद : आज सुबह मेरे छोटे भाई समान मा० VIP पार्टी के प्रमुख एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बिहार सरकार श्री मुकेश साहनी जी के पिताजी हत्या की सूचना प्राप्त हुई. इस दुखद घटना से मैं स्तब्ध हूँ, इस दुख की घड़ी में मैं शौक संपत परिवार के साथ खड़ा हूं. थोड़ी देर में मैं उनके निजी आवास जनपद दरभंगा के लिए प्रस्थान कर, शौक सम्पत परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बांधउगा.'
UP Politics: शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस पर मायावती बोलीं- 'सरकार का ऐसा ही नया कदम लगता है...'
निषाद पार्टी प्रमुख ने आगे लिखा, 'आज के गोरखपुर के सभी कार्यक्रम अगले सूचना तक स्थगित कर दिए गए है.' वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जीतन सहनी की हत्या धारदार हथियार से वार कर की गई है. शव पर कई जख्म के निशान हैं. घर का सामान भी बिखरा पड़ा है.
वीआईपी के नेताओं के मुताबिक, मुकेश सहनी फिलहाल मुंबई में थे और घटना की जानकारी मिलने के बाद वे वहां से निकल गए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की घर में हत्या कर दी गई है.
सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी ने बताया है कि घटनास्थल का जायजा लिया गया. ऐसा प्रतीत होता है कि कोई शख्स चोरी के इरादे से घर में घुसा था. पहले उसने जीतन सहनी को नुकसान पहुंचाया और उसके बाद हत्या कर दी. वीआईपी पिछले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ मैदान में उतरी थी.