UP Assembly Election 2022: बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री और वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी पैठ बना कर निषाद समाज को एकजुट करने के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं और रैलियों के माध्यम से अपने समाज को उनका अधिकार दिलाने का वादा कर रहे हैं. इसी कड़ी में जनपद गाजीपुर के लंका मैदान में उन्होंने एक रैली की और रैली के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम लोगों ने संघर्ष कर बिहार में समाज को अधिकार दिलाया है. 2020 में सरकार भी बनायी. वहीं अब यूपी में निषादों को जागरूक और एकजुट कर 2022 में मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.


हर जिले में की जा रही है रैली


मुकेश सहनी ने कहा कि हम 165 सीटों पर 2022 में चुनाव लड़ना चाहते हैं. 3 महीने पहले पार्टी ने यूपी में ऐड किया है और 3 महीने बाद अब हर जिले में पार्टी की रैली की जा रही है. हम लोगों का नारा है कि आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं. हम केंद्र सरकार से कह रहे हैं कि आरक्षण लागू करने के लिए तो आप आरक्षण लागू कीजिए. कई प्रदेशों में निषादों को आरक्षण प्राप्त है. अब हम किसी के पीछे घूमना बंद करेंगे तब हमारी मजबूती और ताकत बनेगी.


सहनी ने कहा कि इसके अलावा 2024 लोकसभा के चुनाव में बिहार झारखंड और यूपी में 150 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर में बिहार के लोगों की हत्या किए जाने पर कहा कि हमारी सरकार इसके लिए गंभीर है और हमारे मुख्यमंत्री लगातार संपर्क में हैं और बात भी कर रहे हैं. साथ ही गृहमंत्री और प्रधानमंत्री भी इसको लेकर गंभीर हैं. 2 दिन बाद राष्ट्रपति महोदय भी बिहार में आ रहे हैं और हम इस मसले पर उनसे भी वार्ता करेंगे. इस दौरान मंत्री ने यूपी के लोगों को बिहार में रोजगार करने के लिए आमंत्रित किया.


यह भी पढ़ें:


Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर कांड की वजह क्या थी, किसान टेनी से नाराज क्यों थे? यहां पढ़ें पल-पल की कहानी


History of Kushinagar International Airport: अंग्रेजों के जमाने में बन गई थी हवाई पट्टी, योगी सरकार में पूरा हुआ काम, जानें पूरा इतिहास