उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शनिवार को अंसारी परिवार के दो अहम सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर मामले में फैसला सुनाया गया. एक ओर जहां मुख्तार अंसारी को एमपी-एमएलए कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई तो वहीं बहुजन समाज पार्टी से सांसद अफजाल अंसारी को 10 साल की सजा हुई. माना जा रहा है कि अंसारी की लोकसभा सदस्यता भी जा सकती है. पांच बार के विधायक रहे अफजाल विधायक साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर जीतकर निचले सदन का हिस्सा बने थे. हालांकि अंसारी परिवार में सिर्फ मुख्तार और अफजाल ही नहीं बल्कि अन्य सदस्यों पर भी मुकदमे दर्ज हैं.


आइए हम आपको अंसारी परिवार की क्राइम कुंडली के बारे में बताते हैं.


मुख्तार की पत्नी अफ्शा पर 11 मुकदमें दर्ज हैं. इसमें धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट समेत कई अन्य धाराओं के तहत दर्ज मुकदमे शामिल हैं. तीन मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं और बाकी में पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. पुलिस के अनुसार अफ्शा फिलहाल फरार है. उसकी तलाश जारी है.


मुख्तार के भाई सिबगतुल्ला के खिलाफ भी तीन मुकदमे दर्ज हैं. सिबगतुल्ला भी विधायक रहे चुके हैं. सिबगतुल्ला के तीन मामलों में से जानलेवा हमले और शस्त्र अधिनियम के केस में दोषमुक्त हो चुके हैं. वहीं जानलेवा हमले के ही एक अन्य मामले में गाजीपुर पुलिस फाइनल रिपोर्ट लगा चुकी है.


मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं. हत्या के एक मामले की जांच सीबीआई कर रही है. एक मामला खत्म कर दिया गया है. वहीं तीन मामले विचाराधीन हैं. दो मामलों में पुलिस अंतिम रिपोर्ट लगा चुकी है.


मुख्तार के बेटे अब्बास के खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं और सभी विचाराधीन हैं.


वहीं मुख्तार की बहु निखत को बीते दिनों चित्रकूट पुलिस ने पकड़ा था. निखत पर आरोप है कि वह नियम विरुद्ध तरीके से अब्बास से मिलने जाती थीं. इसके बाद चित्रकूट में निखत के खिलाफ मामला दर्ज हुआ.


इसके अलावा मुख्तार के बेटे उमर के खिलाफ भी 6 मामले दर्ज हैं, हालांकि अभी सारे मामले विचाराधीन हैं.


Mukhtar Ansari Convicted: अंसारी ब्रदर्स की सजा पर कांग्रेस ने बीजेपी पर उठाए सवाल, अखिलेश यादव को बताया धोखेबाज