Kanwar Yatra 2024: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली खाने-पीने की दुकानों पर मालिकों की पहचान लिखने के आदेश दिए गए हैं जिसे लेकर सियासत गरमा गई है. राष्ट्रीय लोकदल ने योगी सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी के तेवर अब नरम होते दिखाई दे रहे हैं. 


कांवड़ रूट पर दुकानदारों से पहचान लिखने के आदेश पर पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी नाराजगी जताई थी. उन्होंने इसे अति-उत्साही अधिकारियों का हड़बड़ी में गडबड़ी वाला आदेश बताया और कहा कि इससे अस्पृश्यता की बीमारी को बढ़ावा मिल संपत है. उन्होंने कहा कि आस्था का सम्मान होना ही चाहिए, पर अस्पृश्यता का संरक्षण नहीं होना चाहिए. 


मुख्तार अब्बास नकवी के बदले तेवर
इस बयान के 15 घंटे के अंदर ही उनके तेवर बदल गए हैं और अब वो इसे कंफ्यूजन बता रहे हैं. नकवी ने कहा कि अब सरकार ने इस कंफ्यूजन को दूर कर लिया है. नकवी ने कहा, एक सीमित प्रशासनिक दिशानिर्देश के कारण इस तरह का असमंजस हुआ था, मुझे खुशी है कि राज्य सरकार ने सारे सांप्रदायिक भ्रम को दूर किया है. जहां तक कांवड़ यात्रा का आस्था और सम्मान का सवाल है उससे किसी को कोई आपत्ति नहीं है. 


नकवी ने कहा, मेरा यही कहना है कि इस तरह के विषयों पर किसी को सांप्रदायिक भ्रम फैलाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. इस तरह का असमंजस किसी मुल्क, मजहब, मानवता के लिए अच्छा नहीं है. आस्था का सम्मान होना चाहिए और आस्था की सुरक्षा पर सांप्रदायिक सियासत नहीं होनी चाहिए. जिसे जहां से अच्छा लगे वो वहां से सामान खरीद सकता है." उन्होंने कहा कि मैं तो खुद कांवड यात्रा लेकर कई बार गया हूं. कई बार कांवडा यात्रा में इस तरह की शिकायत आती हैं. 


रालोद ने उठाए फैसले पर सवाल
दूसरी तरफ योगी सरकार के इस फैसले पर एनडीए की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने भी नाराजगी जाहिर की है. रालोद नेता रामाषीय राय ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इस फ़ैसले से सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा. ये गैर संवैधानिक फैसला है उन्होंने कहा कि इसे वापस ले लेना चाहिए. पश्चिमी यूपी रालोद का गढ़ कहा जाता है. यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय रालोद के साथ दिखाई देते हैं. 


एक तरफ जहां विपक्ष के साथ बीजेपी के सहयोगी भी इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार ने अब इस आदेश को और विस्तार देते हुए अब पूरे यूपी में ही लागू कर दिया है, सीएम योगी ने पूरे यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली खाने-पीने की दुकानों पर नाम लिखने के निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि कांवड़ यात्रा की शुचिता को बनाया जा सके. 


फिरोजाबाद में शराबमाफिया पर पुलिस का शिकंजा, 60 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क