Mukhtar Abbas Naqvi: देश में होने वाले चुनावों पर बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री नक़वी- वन नेशन वन इलेक्शन, आज के वक़्त की जरूरत
UP News: देश में होने वाले चुनावों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री नक़वी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को एक देश एक चुनाव के दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.
देश में होने वाले चुनावों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी का बड़ा बयान सामने आया है. नकवी ने कहा कि 2024 या गुजरात, हिमाचल के चुनाव की बात नहीं कर रहा हूं. मैं मानता हूं एक देश एक चुनाव वन नेशन वन इलेक्शन, आज के वक़्त की जरूरत है. सभी राजनीतिक दलों को एक देश एक चुनाव के दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. पीएम मोदी ने इस दिशा में देश का राजनीतिक पार्टियों का आहवान किया है.
हर छह महीने में किसी न किसी जगह चुनाव होते रहते हैं. कुछ राज्यों में चुनाव हुए फिर कुछ और राज्यों में चुनाव हुए, लोकसभा शुरू होगा फिर विधानसभा शुरू हो जाएगा. उसके अलावा पंचायत, स्थानीय निकाय कॉपरेटिव चुनाव हैं, चुनाव चलते रहेंगे. लोकसभा और विधानसभा के जो चुनाव लगातार चलते हैं उससे तीन नुकसान हैं.
पहला जनधन की बेतहाशा बर्बादी, दूसरा चुनाव की प्रक्रिया के चलते विकास में स्पीड ब्रेकर लगता है. तीसरा लोकतंत्र के इस महापर्व के प्रति लोगों का उत्साह फीका पड़ता है, इसलिए वन नेशन वन इलेक्शन, एक देश एक चुनाव, इस दिशा में हम सबको आगे बढ़ना चाहिए. हमारे देश में सबसे बड़ा पर्व चुनाव होता है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देश मे होने वाले चुनावों पर बोलते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा के जो लगातार चुनाव चलते हैं उससे कई नुकसान होते हैं, इसलिए मुख्तार अब्बास नक़वी ने सबसे एक देश एक चुनाव की दिशा में आगे बढ़ने को कहा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘एक देश-एक चुनाव’ आज वक्त की जरूरत है और सभी राजनीतिक दलों को इस दिशा में 'राजनीतिक पूर्वाग्रह' छोड़कर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए.
उत्तर प्रदेश के रामपुर में पत्रकारों से बातचीत में नकवी ने यह भी कहा कि देश को इस महत्वपूर्ण चुनाव सुधार की दिशा में खुली सोच के साथ राजनीतिक हितों से ऊपर, राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देनी होगी.
इसे भी पढ़ें:
UP News: नंद गोपाल नंदी का राहुल गांधी पर तंज, कहा- वो पहले अपनी पार्टी को बचाने का अभियान चलाएं