Mukhtar Abbas Naqvi Rampur Visit: भारतीय जनता पार्टी का मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर पहुंचे तो मीडिया से रूबरू होते हुए कई अहम सवालों के जवाब दिए. संभल में जामा मस्जिद पर हरिहर मंदिर के दावे और फिर अजमेर शरीफ के दरगाह के नीचे मंदिर होने के दावों पर किए गए सवाल पर उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा जो हमारी सौहार्द की ताकत है उस हर तरह की सांप्रदायिक आफत को शिकस्त देने की जरूरत है. एकजुट होकर समाज के आपसी ताने बाने को मजबूत करने की जरूरत है.


कुछ विदेशी आक्रमणकारियों की क्रिमिनल, कम्युनल व क्रूर करतूत की जिम्मेदारी आज की पीढ़ी पर डालना या आज की पीढ़ी की आस्था पर आक्रमण के रूप में नहीं होना चाहिए, बल्कि समाज में एकजुटता के साथ समाज के सौहार्द के साथ, ताकत के साथ आगे बढ़ना चाहिए. मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा, "योगी आदित्यनाथ जी का डीएनए दंगाइयों की कुटाई, बलवाइयों की ठुकाई और समाज के सौहार्द और सुरक्षा की भलाई है. जिनको उनके डीएनए में खोट नजर आता है उनकी नियत में निश्चित तौर पर कोई खोट है.


मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, सांप्रदायिक फसाद में सियासी मफाद ढूंढ रहे साजिशे सिंडिकेट के सांप्रदायिक समक्रमण से हमें सावधान रहना होगा. कुछ लोग सांप्रदायिक फसाद में भी सियासी माफाद ढूंढते हैं, आज जो देश की सोहर्द की ताकत है उससे हर तरह की सांप्रदायिक ताकत को शिकस्त देने की जरूरत है. एकजुट होकर के समाज के सोहर्त के ताने-बाने को मजबूत करने की जरूरत है कुछ विदेशी आक्रमणकारी की क्रिमिनल, कम्युनल, क्रूर करतूत की जिम्मेदारी आज की पीढ़ीयो पर डालना या आज की पीढ़ी की आस्था पर रूप में नहीं होनी चाहिए बल्कि समाज में एकजटुता के साथ समाज में सोहार्ट की ताकत के साथ हमें आगे बढ़ना चाहिए. 


"बांग्लादेश की व्यवस्था को कत्थरपंथी ताकतों ने किया हाईजैक"
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि, बांग्लादेश में जिस तरह से वहां के हिंदुओं के साथ जुल्म और जुर्म की प्रकाष्ठा हो रही है उससे एक बात साफ दिखाई पड़ रही है, बांग्लादेश के निजाम को बांग्लादेश की व्यवस्था को वहां के कुछ कट्टर पंक्ति लोगों ने कट्टरपंथी ताकतों ने हाईजैक कर लिया है. ऐसी ताकत जो तालिबानी मानसिकता की है जो ताकत अलकायदा जैसी संस्थाओं के साथ जुड़ी हुई है जो आतंकवाद और अलगावाद के रास्ते पर बांग्लादेश को ले जाने का षड्यंत्र में लगी हुई है.


बांग्लादेश के लोगों का जो संस्कार है, जो लोगों की संस्कृति है, जो लोगों की सोच है. वह इस तरह की कभी नहीं रही है जो आज के हालात और आज के माहौल में दिखाई पड़ रहा है. बांग्लादेश के समाज के लोगों को भी ऐसी ताकते और ऐसी षड्यंत्र और साजिशो के खिलाफ खड़े होकर के मजबूती के साथ वहां के अल्पसंख्यकों की सामाजिक आर्थिक धार्मिक अधिकारों की सुरक्षा करनी चाहिए.


अखिलेश के बयान पर किया पलटवार
अखिलेश यादव ने कहा है भाजपा के एजेंडे में रोजगार और नौकरी नहीं है इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि, भाजपा के एजेंडे में रोजगार भी है भाजपा के एजेंडे में नौकरी भी है और भाजपा के एजेंडे में समावेशी विकास भी हैं, सर्वशक्ति स्पष्टीकरण भी है. मस्जिदों में मंदिर ढूंढें जा रहे हैं? इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि, मैंने शुरू में कहा सांप्रदायिक फसाद में भी सियासी वफात ढूंढने वाले साजिशे सिंडिकेट की सांप्रदायिक संकमर्ण से सावधान रहने की जरूरत है, चाहे सांप्रदायिक संक्रमण कहीं से भी आ रहा हो, वह समाज के सौहार्द के ताने बाने को छिनभिन करने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी.


ये भी पढ़ें: यूपी में AC बसों को बड़ी राहत देने की तैयारी, मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट, जल्द होगा ऐलान