राहुल गांधी पर मुख्तार अब्बास नक़वी का तंज- जब नानी याद आती है तो वो....
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि जब नानी याद आती है तो वो कहां पहुंच जाते हैं इसका पता सिर्फ उनको ही होता है.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है. पार्टी प्रवक्ताओं से लेकर केंद्रीय मंत्री तक सभी राहुल पर निशाना साध रहे हैं. अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने बिना नाम लिए कहा है कि जब नानी याद आती है तो वो कहां पहुंच जाते हैं इसका पता सिर्फ उनको ही होता है.
मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा, ''पार्ट टाइम पॉलिटिक्स, फ़ुल टाइम पर्यटन और पाखंड जो नेता करेगा, उसको नानी याद आएगी और जब नानी याद आती है तो वो कहां पहुंच जाते हैं इसका पता सिर्फ उनको ही होता है.''
पार्ट टाइम पॉलिटिक्स, फ़ुल टाइम पर्यटन और पाखंड जो नेता करेगा, उसको नानी याद आएगी और जब नानी याद आती है तो वो कहां पहुंच जाते हैं इसका पता सिर्फ उनको ही होता है: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नक़वी pic.twitter.com/kvp0hM4b2y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2020
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को अपनी संक्षिप्त निजी यात्रा पर विदेश रवाना हुए. पार्टी ने यह जानकारी दी. कांग्रेस ने हालांकि यह नहीं बताया कि राहुल गांधी कहां गए हैं. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पुष्टि की कि वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे.
कहां गए राहुल इसका खुलासा नहीं
सुरजेवाला ने कहा, ''कांग्रेस नेता राहुल गांधी संक्षिप्त व्यक्तिगत यात्रा के लिए विदेश रवाना हुए हैं और वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे." यह पूछे जाने पर कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख कहां गए हैं, सुरजेवाला ने कोई खुलासा नहीं किया. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी कतर एयरवेज की उड़ान से इटली में मिलान रवाना हुए. राहुल गांधी की नानी इटली में रहती हैं और वह पहले भी उनसे मिलने गए थे.
यह भी पढ़ें-
देश को ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की सौगात, 'खुर्जा-भाउपुर' सेक्शन का PM मोदी ने किया उद्घाटन