Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्ररहमान बर्क के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ना 9 मन तेल होगा और ना बर्क साहब नाचेंगे. अब यहां बाबर जैसा क्रूर विदेशी आक्रमणकारी, देश की आस्था और विरासत को नुकसान नहीं पहुंचने वाला.


दरअसल,  संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम पर किए गए सवाल पर बोलते हुए कहा कि मैं वहां क्यों जाऊंगा. मेरे वहां जाने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता. मेरी मस्जिद जो वहां अपनी जगह में बनी हुई थी उसे इन सब लोगों ने मिलकर ताकत के बल पर नष्ट कर दिया और उसका कोर्ट में भी मुकदमा गया लेकिन वहां से भी हमारी उम्मीद के ख़िलाफ़ हुआ. सपा नेता ने कहा कि यहां तक कि अब उस पर मंदिर बनने का आदेश तक हो गया. सोने पर सुहागा यह हुआ कि मस्जिद हमारी शहीद कर दी और उसकी जगह पर अब मंदिर बना रहे हैं. 


सपा नेता ने लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने कहा था कि ये बिल्कुल कानून और इंसानियत के खिलाफ है. दुनिया मे विभिन्न धर्मों के मानने वाले लोग मौजूद हैं और इंसानियत के पैरोकार लोग हैं लेकिन दुनिया में कभी ऐसा नहीं हुआ जैसा यहां हुआ है की मस्जिद को तोड़ कर उसकी जगह पर मंदिर बना दिया जाए.


Ram Mandir Inauguration: क्या ओम प्रकाश राजभर को मिला है राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण? सुभासपा प्रमुख ने दिया ये जवाब


सपा सांसद ने कहा था कि ये इंसानियत की रिवायत के खिलाफ है धर्म के खिलाफ है और संविधान के खिलाफ है. फैसले गलत होने लगे तो उसका क्या ईलाज है. उन्होंने पूरी ताकत के बल पर कब्जा कर लिया हम तो उस दिन अल्लाह से दुआ करेंगे कि बाबरी मस्जिद जो हम से छीन ली गयी है वह हमें वापस दे दी जाये. 


स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भी बोले नकवी
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर नकवी ने कहा कि इस तरह की जो बकवास बहादुर और बयान बहादुर देखने के बाद एक चीज साफ है. अगर जनता ने मोदी को आशीर्वाद ना दिया होता तो भगवान राम अभी 600 साल और टेंट में कैद रहते. और विदेशी आक्रमणकारियों की क्रिमिनल कम्यूनल और क्रूर करतूत के ये कवच बने रहते. हजारों लोगों का बलिदान है जो राम मंदिर आज बन रहा है और यह उसी की बौखलाहट है जो कुछ लोग ऐसा बयान दे रहे हैं.


न्योता मिलने पर डिंपल यादव के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने के सवाल पर नकवी ने कहा कि डिंपल यादव और अखिलेश यादव के पास बड़ा अच्छा मौका है प्राण प्रतिष्ठा में जाने का जो इन्होंने विदेशी आक्रमण कार्यों की समाजवादी सुरक्षा करने का पाप किया था उसके प्रायश्चित का मौका है.