Mukhtar Abbas Naqvi on Rahul Gandhi: पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने रामपुर में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा राहुल गांधी बीजेपी से नहीं भारत से माफी मांगें, सरकार से नहीं संसद से माफी मांगें. राहुल गांधी ने सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को, भारतीय संसद को अपमानित करने का काम किया है. इन्हें भारत से माफी मांगनी चाहिए. नकवी ने कांग्रेस की स्थिति पर तंज़ करते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी की स्थिति यह हो गई है उनके एंट्री गेट से ज्यादा एग्जिट गेट पर लाइन लगी हुई है.


नकवी ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी की स्थिति यह हो गई है उनके एंट्री गेट से ज्यादा एग्जिट गेट पर लाइन लगी हुई है. खुद कांग्रेस के लोग इस बात को महसूस करने लगे हैं. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए नकवी ने कहा, 'अब उन्हें लगता है कि जो सामंती उनकी विरासत है उनका जन्मसिद्ध अधिकार है सामंती विरासत अब पूरी तरह से उड़न-छू हो चुकी है. आज संसद, संसदीय मूल्य और मर्यादाओं से चलती है. उनको लगता है कि वह अराजकता से संसद को हाईजैक कर पाएंगे या कर लेंगे तो यह उनकी बहुत बड़ी गलतफहमी है. मेरा यही मानना है कि उन्होंने गलती की है उन्होंने कोई गलती बायचांस नहीं की बल्कि बाइचॉइस गलती की है. एक बार नहीं है बल्कि सैकड़ों बार की है.'


राहुल गांधी पर नकवी का तंज
नकवी ने आगे कहा, 'आज जब पूरी दुनिया भारत का सम्मान कर रही है. जी-20 की भारत मेजबानी भी कर रहा है. ऐसे मौके पर आप दुनिया को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है. भारत की डेमोक्रेसी पूरी तरह से डेमोरलाइज है. संसद पूरी तरह से हाईजैक हो चुकी है. संसद में संसदीय नियम और संसदीय मर्यादा में खत्म हो चुकी है.' राहुल गांधी पर तंज कसते हुए नकवी ने कहा कि डायनेस्टी के डिमोलिश होने से इनमें डिप्रेशन आ गया है जो पतन हो रहा है उस पतन से यह परेशान हैं. 


ये भी पढ़ें -


UP Politics: मंत्री संजय निषाद ने लोकसभा चुनाव पर किया बड़ा एलान, पीएम मोदी के लिए कही ये बात