Mukhtar Ansari Case: यूपी में अपराधियों पर योगी सरकार शिकंजा कसती जा रही है, अब माफिया अतीक अहमद के बाद मुख्तार अंसारी पर कोर्ट फैसला सुनाएगा. पूर्वांचल के माफिया डॉन के तौर पर बदनाम मुख्तार अंसारी और उसके भाई व गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी के मामले में कल शनिवार (15 अप्रैल) को 15 साल पुराने मामले में फैसला आना है. गाजीपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट साल 2007 में दर्ज हुए गैंगस्टर के मुकदमे में फैसला सुनाएगा. बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय मर्डर केस के आधार पर मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था. हालांकि गैंग चार्ट में मुख्तार अंसारी को बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय मर्डर केस के साथ ही वाराणसी के चर्चित नंदकिशोर रुंगटा अपहरण केस को भी आधार बनाया गया था.


मुख्तार अंसारी पर 2 मुकदमों के आधार पर कायम गैंगस्टर का केस हुआ था. वहीं अफजाल अंसारी के खिलाफ सिर्फ कृष्णानंद राय मर्डर केस के आधार पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई थी. हालांकि मुख्तार और अफजाल दोनों ही बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय मर्डर केस से बरी हो चुके हैं, जुलाई 2019 में दोनों को बरी किया जा चुका है. मुख्तार अंसारी नंदकिशोर रुंगटा अपहरण केस से भी बरी हो चुका है, इसके बावजूद गैंगस्टर मामले में दोनों भाइयों को सजा हो सकती है. अदालत में सुनवाई के दौरान यह बात सामने आई थी कि मुख्तार और अफजाल ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर मामले में गवाही नहीं होने दी थी, इसी वजह से वह बरी हो गए थे.


वहीं गैंगस्टर के मामले में दोषियों को 2 साल से 10 साल तक की सजा दिए जाने का प्रावधान है. मुख्तार अंसारी को पहले भी तीन मामलों में सजा हो चुकी है, अफजाल अंसारी अगर इस मामले में दोषी करार दिए जाते हैं तो उनकी लोकसभा की सदस्यता खतरे में पड़ सकती है. गैंगस्टर के मुकदमों में न्यूनतम 2 साल की सजा दिए जाने का नियम है, ऐसे में अफजाल अंसारी अगर दोषी हुए तो उनकी संसद की सदस्यता जाना लगभग तय हो जाएगा. मुख्तार अंसारी को दोषी करार देते हुए सजा मिलना लगभग तय है, अफजाल अंसारी के लिए एक बराबर की संभावनाएं हैं. कल शनिवार (15 अप्रैल) को दोपहर के वक्त अदालत का फैसला आएगा. अफजाल अंसारी फिजिकल तौर पर कोर्ट में मौजूद रहेंगे, मुख्तार अंसारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी फैसला सुनाया जा सकता है. कानून के जानकारों का मानना है कि मुख्तार अंसारी को सजा होने की संभावना 99% है, जबकि अफजाल अंसारी को दोषी करार दिए जाने की संभावना 50 प्रतिशत है.


Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद आज थाने में गिड़गिड़ाता रहा, कहा-'मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप, बेटे के जनाजे को...'