Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के परिवार पर योगी के मंत्री का बड़ा दावा, अखिलेश यादव पर लगाया ये आरोप
UP News: मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिलने अखिलेश यादव गाजीपुर पहुंच चुके है. वहीं अखिलेश यादव के इस दौरे को लेकर अनिल राजभर ने कहा कि सपा ने ही ऐसे लोगों का पालन पोषण किया है.
Mukhtar Ansari News: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात करने गाजीपुर पहुंच चुके हैं. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव परिजनों से मुलाकात कर मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देंगे. इससे ठीक पहले उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अखिलेश यादव पर बड़ा तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि इन्हीं लोगों ने उत्तर प्रदेश में माफियाओं को संरक्षण दिया है और इसलिए समाजवादी पार्टी ऐसे लोगों के लिए लगातार फिक्रमंद रही है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के घर पहुंच चुके है. इससे पहले वह लखनऊ से सीधा वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. वाराणसी एयरपोर्ट से गाजीपुर के लिए रवाना होंगे. मुख्तार अंसारी के आवास पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की भी मौजूदगी देखी जा रही है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद दिखाई दे रहे हैं. अखिलेश यादव के गाजीपुर पहुंचने को लेकर अनेक सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात करने के बाद क्या कहते हैं.
'सपा ने किया ऐसे लोगों का पालन पोषण'
अखिलेश यादव के गाजीपुर जाने पर उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी का और उनके मुखिया का चिंतित होना स्वाभाविक है. वजह साफ है कि इन्हीं लोगों के राजकाज में आपराधिक छवि के लोगों का पालन पोषण हुआ है. इन लोगों ने सीधे तौर पर माफिया गुंडो को बढ़ावा दिया है. और इसी वजह से उनकी चिंता देखी जा रही है. इससे पहले भी सपा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय दलों के नेताओं की सहानुभूति सामने आई है.
अनिल राजभर ने ये भी कहा कि गाजीपुर की जनता समझदार है और उन्हें पता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमें किस पर भरोसा करना है. बहुत जल्द सोच समझकर भारतीय जनता पार्टी वहां पर अपने उम्मीदवार का ऐलान करेगी और इस बार भी मिशन 80 का संकल्प पूरा होकर रहेगा. हमने यह भी देखा कि बदायूं में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने किस तरह से लोगों को वोट देने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें: CBI टीम ने किसान की शिकायत पर की कार्रवाई, रिश्वत मांग रहा बैंक मैनेजर गिरफ्तार