Mukhtar Ansari News: पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की आज हत्या के मामले में सीजेएम कोर्ट में पेशी होगी. सुरक्षा को देखते हुए मुख्तार की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पेशी की जाएगी. ये मामला उसरी चट्टी कांड में मारे गए मनोज राय की हत्या का मामला है. इसी साल जनवरी के महीने में मनोज राय के पिता ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जनवरी 2023 को मुहम्मदाबाद थाने में केस दर्ज किया था. आईजीआरएस पर मिले प्रार्थनापत्र पर पुलिस ने केस दर्ज किया था.


मनोज राय के पिता ने अपने बेटे की हत्या के लिए मुख्तार अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कराया था, इसके अलावा चार अन्य लोगों के खिलाफ भी नामजद केस दर्ज किया गया था. उसरी चट्टी केस में बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह को मुख्य आरोपी हैं. उसरी चट्टी में 2001 में तत्कालीन विधायक मुख्तार अंसारी पर हमला हुआ था. इसमें मुख्तार को बचाने में गनर समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी और नौ लोग घायल हो गए. हमले में बिहार के बक्सर निवासी मनोज कुमार राय की भी गोली लगने से मौत हो गई थी. 


मनोज राय के पिता ने लगाया है आरोप
उसरी चट्टी कांड के 22 साल बाद मृतक मनोज राय के पिता शैलेंद्र राय ने सीएम और डीजीपी सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया था. उन्होंने मुख्तार पर ही बेटे मनोज को घर से ले जाकर हत्या करने का आरोप लगाया. शैलेंद्र राय ने साक्ष्य पेश किए और मुख्तार के गुर्गों पर घर आकर धमकाने का आरोप भी लगाया था. इस मामले में मुख्तार अंसारी सहित पांच लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148, 149 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था. 


क्या है उसरी चट्टी कांड?
उसरी चट्टी का चर्चित मामला 21 साल पुराना है. 15 जुलाई 2001 को यूपी में पंचायत चुनाव चल रहे थे. मुख्तार अंसारी अपने समर्थकों का प्रचार करने के लिए रविवार की छुट्टी के दिन भी अपने गांव मोहम्मदाबाद से काफिले के साथ निकला हुआ था. मोहम्मदाबाद से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उसरी चट्टी गांव में कुछ लोग एक ट्रक पर छिपे हुए थे. मुख्तार का काफिला नजदीक आने पर ट्रक पर सवार लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि मुख्तार समेत दर्जनभर लोग घायल हुए थे. मुख्तार अंसारी ने इस मामले में बृजेश सिंह और उसके साथी त्रिभुवन सिंह को नामजद कराते हुए कुल 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. 


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: अतीक-अशरफ हत्याकांड का असली मास्टरमाइंड कौन? जानें- SIT ने चार्जशीट में लिखा किसका नाम