Mukhtar Ansari: अब्बास अंसारी की जमानत मिलने के बाद भावुक हुए अफजाल अंसारी, कहा- 'गम का पहाड़ टूटा'
Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके जनाजे में विधायक बेटा अब्बास अंसारी शामिल नहीं हो पाया था. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद अब्बास पिता के फातिहा में शामिल हो सकेगा.
Mukhtar Ansari Son: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद फातिहा के कार्यक्रम में विधायक बेटा अब्बास अंसारी भी शामिल हो सकेगा. सुप्रीम कोर्ट से पैरोल मिलने के बाद अब्बास अंसारी 3 दिनों के लिए गाजीपुर पहुंच चुका है. इसको लेकर जिला प्रशासन के साथ परिवार के लोगों की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने बताया कि अब्बास के लिए क्या-क्या तैयारियां की गई हैं.
अफजाल अंसारी ने कहा कि अब्बास अंसारी अपने पिता के जनाजे में शामिल नहीं हो पाए थे, जिसके बाद उनके फातिहा में शामिल होने के लिए सर्वोच्च अदालत में याचिका दी गई थी, जिसे माननीय सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. कोर्ट ने अब्बास को उनकी (मुख्तार) दसवीं में फातिहा में शिरकत करने की इजाजत दे दी है.
मुख्तार के फातिहा में शामिल होगा अब्बास
अफजाल ने कहा कि, फातिहा का नमाज सूर्योदय से पहले होती है और उस नमाज के बाद पूरे दिन कुरान खानी का कार्यक्रम चलेगा और सूर्यास्त से पहले कुरान खानी बंद हो जाएगी और उसके बाद मगरिब की नमाज के बाद रोजा- इफ्तार होगा. इसके बाद दिन भर जो कुरआन-ख्वानी हुई है, उसे एक जगह इकट्ठा कर तरकीब लिखी जाएगी. फिर परिवार के सभी लोग मुख्तार अंसारी की कब्र पर पहुंचकर फातिहा पढ़ेंगे.
उन्होंने कहा कि अब्बास अंसारी के शामिल होने पर परिवार को बड़ी राहत मिली है. वह अपने पिता के जनाजे में और मिट्टी में शामिल नहीं हो सका. 12 तारीख को 13वां दिन हो रहा है और इस दिन मगफिरत परिवार के लोग करेंगे उस कार्यक्रम में भी वह शिरकत करेंगे. अफजाल ने बताया कि 11 तारीख ईद का दिन है ऐसे में परिवार में गम का पहाड़ टूटा है. ऐसे में ईद का पर्व भी बहुत ही सादगी के साथ मनाया जाएगा.
अफजाल अंसारी ने कहा कि ये परिवार की पहली ईद होगी जब मुख्तार साहब इस दुनिया में नहीं रहे. सर्वोच्च न्यायालय का जो भी आदेश है उसके आदेश के अंतर्गत ही हमारे सारे कार्यक्रम होंगे. फतिया का कार्यक्रम सूरज डूबने के बाद किया जाएगा.
इस दौरान सांसद अफजाल अंसारी ने आम लोगों से अपील की है कि अनावश्यक भीड़ न करें क्योंकि, अब्बास अंसारी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अपने पिता के फातिहा में शामिल होने के लिए आए हैं और हम नहीं चाहेंगे कि लोगों की भीड़ प्रशासन के लिए दिक्कत पैदा हो. उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील किया कि वह हमारी बातों को मानकर हमारा सहयोग करें.
Lok Sabha Election 2024: यूपी में कमाल करेगा INDIA गठबंधन! बड़े उलटफेर के संकेत, सर्वे में खुलासा