(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghazipur News: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के मामले में हुई कार्रवाई
गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है. ये कार्रवाई उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में की गई.
UP News: गाजीपुर (Ghazipur) में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के भाई और बसपा (BSP) सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है. ये कार्रवाई उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत दर्ज एक मामले में की गई. इस कार्रवाई में गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के चार प्रॉपर्टी को कुर्क की किया गया. कुर्क की गई संपत्ति की कुल कीमत करीब 15 करोड़ बताई जा रही है.
रविवार को गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी पर जिले के डीएम ने चार प्रॉपर्टी कुर्क करने के आदेश दे दिए. जिसके बाद सांसद की करीब 15 करोड़ के कीमत की चार प्रॉपर्टी कुर्की की गई. बताया जा रहा है कि गाजीपुर स्थित भांवरकोल थाना के माचा गांव में इनके नाम से काफी जमीन है. उस जमीन को कुर्क करने की कार्रवाई हुई है.
अधिकारियों का लगा जमावड़ा
अफजाल अंसारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी. इसके अलावा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का यहां जमावड़ा लगा रहा. गाजीपुर पुलिस ने इसी जानकारी ट्वीट कर दी. ट्वीट में लिखा, "गाजीपुर पुलिस द्वारा आज अफजाल अंसारी पुत्र शुभानुल्लाह अंसारी द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी कुल 14,90,00000 रुपये की अचल संपत्ति को गैगेंस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया."
संपत्ति की कुर्क के दौरान जिले के एसपी रोहन पी. बोत्रे के साथ आसपास के थानों की पुसिल मौजूद थी. हालांकि बताया जा रहा है कि अफजाल अंसारी के नाम पर एक 18 बीघे का फार्म हाऊस है, अभी इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-
समाजवादी पार्टी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का साधा निशाना, कहा- यूपी में सपा अब डूबता हुआ जहाज