मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी समाजवादी पार्टी में हुए शामिल, कहा- ये घर वापसी
Samajwadi Party: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. आज मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी सपा में शामिल हो गये.
![मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी समाजवादी पार्टी में हुए शामिल, कहा- ये घर वापसी Mukhtar Ansari brother Sibgatullah Ansari joins Samajwadi party Lucknow Uttar Pradesh ann मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी समाजवादी पार्टी में हुए शामिल, कहा- ये घर वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/31/cfbbe503175ec825af60b4215a6af7cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muktar Ansari Brother Sibagtullah Ansari joins SP: एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी (Sibagtullah Ansari) आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गये. सपा प्रमुख की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की प्रथामिक सदस्यता दिलाई गई. पूर्व विधायक सिबगतुल्ला अंसारी ने इस दौरान कहा कि, ये उनकी घर वापसी हुई है. यही नहीं इस दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि, क्या अफजाल अंसारी (Afzal Ansari)भी सपा में शामिल हो सकते हैं, इस पर उन्होंने कहा कि, ये उन्हें तय करना है.
सिबगतुल्ला अंसारी के पार्टी में शामिल होने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि, यूपी की जनता परिवर्तन चाहती है, यूपी की जनता विकास चाहती है. सिबगतुल्ला अंसारी के जुड़ने से सपा को मजबूती मिलेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)