प्रयागराज. पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी आज रात यूपी की बांदा जेल में पहुंच जाएगा. बांदा के बाद उसे यूपी की किस जेल में रखा जाना है, इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट को करना है. एमपी एमएलए की स्पेशल कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट का आदेश औपचारिक रूप से पहुंच भी गया है, लेकिन एबीपी गंगा चैनल के पास इस बात की पुख्ता जानकारी है की स्पेशल कोर्ट अभी चार-पांच दिनों तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लेगा.


जानकारी के मुताबिक, स्पेशल कोर्ट सबसे पहले बांदा जेल के अधीक्षक की दाखिला रिपोर्ट देखेगा और उसके बाद ही मुख्तार की जेल को लेकर कोई फैसला सुनाएगा. दाखिला रिपोर्ट में जेल के अधीक्षक यह जानकारी देंगे कि मुख्तार अंसारी वास्तव में पंजाब से बांदा जेल में शिफ्ट हो चुका है. मुख्तार के बांदा जेल पहुंचने के बाद यह दाखिला रिपोर्ट प्रयागराज तक पहुंचने में तीन से चार दिनों का वक्त लग सकता है. इसके साथ ही जेल अधीक्षक को कोर्ट के सामने अपनी सिफारिशी रिपोर्ट भी रखनी होगी. इस रिपोर्ट में उन्हें यह बताना होगा कि क्या मुख्तार के मामले की गंभीरता को देखते हुए उनकी जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है या नहीं. क्या मुख्तार को बांदा जेल में रखा जा सकता है या नहीं. अगर मुख्तार की जेल बदलनी हो तो उसे किस जेल में रखा जाए.


मुख्तार को नैनी जेल में रखा जाएगा!
एबीपी गंगा के पास यह भी जानकारी है यूपी का सरकारी अमला खुद भी मुख्तार को बांदा जेल में ज्यादा दिनों तक रखे जाने के पक्ष में नहीं है. सरकारी अमला चाहता है कि मुख्तार को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में रखा जाए. सरकारी अमले ने इसके लिए बाकायदा स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट के सामने अपनी सिफारिश रखने का भी फैसला किया है. यह सिफारिश 8 अप्रैल को कोर्ट के सामने रखी जा सकती है.


ये भी पढ़ें:



आज यूपी लाया जाएगा मुख्तार अंसारी, पंजाब के रोपड़ पहुंची बांदा पुलिस की टीम


यूपी: यमुना एक्सप्रेस वे पर बदमाशों ने हाईजैक कर लूटी बस, सवारियों से लाखों रुपये और गहने लेकर फरार