मुख्तार अंसारी की कैसे हुई मौत, क्या थी समस्या, निधन के बाद क्या बोले डॉक्टर?
Mukhtar Ansari News: बाहुबली और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की आज गुरुवार (28 मार्च) को बांदा के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. अस्पताल ने उनकी मौत का कारण बताया है.
![मुख्तार अंसारी की कैसे हुई मौत, क्या थी समस्या, निधन के बाद क्या बोले डॉक्टर? Mukhtar ansari death banda medical college issued region behind bahubali death मुख्तार अंसारी की कैसे हुई मौत, क्या थी समस्या, निधन के बाद क्या बोले डॉक्टर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/28/57e10892e84c24f9b945302e8e0fd4b51711646634234664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukhtar Ansari Death News: बाहुबली और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की आज गुरुवार (28 मार्च) को बांदा के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. अस्पताल ने उनकी मौत का कारण बताया है. अस्पताल ने बताया कि उन्हें उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में यहां लाया गया था. उन्हें डॉक्टरों की टीम ने तत्काल सुविधा उपलब्ध कराया. पूरी कोशिश करने के बावजूद हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गई. लगभग 8.15 बजे उन्हें जेल से निकालकर बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.
इससे पहले जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की 26 मार्च को तबीयत बिगड़ी थी, इस दौरान भी उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इस दौरान मुख्तार के सांसद भाई अफजाल अंसारी ने बताया था कि उसके भाई ने दावा किया है कि जेल में उन्हें दो बार खाने में जहर दिया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चेकअप के दौरान मुख्तार बेहोश हो गया था. इसके तुरंत बांदा जेल से निकलकर आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान रास्ते में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. मुख्तार को दो दिन पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुख्तार पूरे 14 घंटे अस्पताल में रहा था.
वकील ने लगाए थे आरोप
इससे पहले 21 मार्च को बाराबंकी की अदालत में डिजिटल माध्यम से हुई सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी के वकील ने अदालत में कहा था कि मुख्तार को जेल में "धीमा जहर" दिया गया है जिससे उसकी हालत बिगड़ती जा रही है.
इस दौरान मुख्तार के वकील ने कोर्ट में कहा था कि जेल में बंद मुख्तार की जान को खतरा है. बता दें कि मऊ से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी को विभिन्न मामलों में सजा सुनाई गई है और वह इस समय बांदा की जेल में बंद था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)