Raju Pal Murder Case: अतीक और अशरफ से जुड़े मामले में आया बड़ा फैसला, 7 लोगों को हुई सजा
Raju Pal Murder Case: बसपा MLA राजू पाल हत्याकांड में सभी सात आरोपी दोषी करार किए गए हैं. पिछले साल मारे गये अतीक अहमद और अशरफ भी थे राजू पाल हत्याकांड में नामजद थे.
साल 2005 में हुई बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने इस मामले में 7 लोगों को दोषी करार दिया है. हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर लगा था. दोनों भाइयों को इस मामले में जेल भी जाना पड़ा था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इस मामले में आगे की जांच की थी. राजू पाल की पत्नी पूजा पाल तीसरी बार विधायक हैं. प्रयागराज में पिछले साल हुए चर्चित शूटआउट में मौत के घाट उतारे गए उमेश पाल भी राजू पाल मर्डर केस में गवाह थे.
बसपा MLA राजू पाल हत्याकांड में सभी सात आरोपी दोषी करार किए गए हैं. पिछले साल मारे गये अतीक अहमद और अशरफ भी थे राजू पाल हत्याकांड में नामजद थे. आबिद, फरहान, जावेद, अब्दुल, गुल हसन, इसरार और रंजीत को दोषी करार दिया गया. CBI की स्पेशल लखनऊ कोर्ट ने दोषी करार दिया, सजा का ऐलान जल्द होगा.