Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, तेज हुई जांच
Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में जो भी अपने साक्ष्य, बयान दर्ज कराना चाहे उन्हें 15 अप्रैल तक का समय दिया गया है. परिजनों ने उसे जहर दिए जाने का आरोप लगाया है.

Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत मामले को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं. मुख्तार की मौत को लेकर मजिस्ट्रियल जांच में उससे जुड़े तमाम लोगों के बयान लिए जाएंगे. अपर जिलाधिकारी ने इससे संबंधित विज्ञप्ति जारी कर दी है. विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में जो भी अपने साक्ष्य, बयान दर्ज कराना चाहे उन्हें 15 अप्रैल तक का समय दिया गया है.
मुख़्तार अंसारी की यूपी की बांदा जेल में 28 मार्च को तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे तत्काल बांदा मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मेडिकल रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया है वहीं परिवार ने उसे धीमा जहर दिए जाने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद जिला अधिकारी बांदा ने इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे. अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
