Mukhtar Ansari News: पिता मुख्तार अंसारी की मौत की खबर सुनकर जेल में रोने लगा अब्बास, कासगंज जेल में है बंद
Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी, कासगंज की जेल में बंद है. उसे शुक्रवार को उसके पिता के मौत की सूचना दी गई.
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे और सुभासपा से विधायक अब्बास अंसारी को उनके पिता के मौत की सूचना कासगंज जेल में दे दी गई है. पिता की मौत के बारे में जानकर अब्बास अंसारी फूट-फूट कर रोने लगा. अब्बास को 14 फरवरी 2023 को अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कासगंज शिफ्ट किया गया था.
कासगंज जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने उन्हें इसकी जानकारी दी. अब्बास का परिवार भी परोल के लिए लगा हुआ है. मुख्तार के भाई सिबगतुल्लाह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि हम परोल के लिए हाईकोर्ट जाएंगे. इसके अलावा उमर ने अपने विधायक भाई अब्बास अंसारी के आने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वह सिटिंग विधायक हैं और मानवता के आधार पर उन्हें पिता मुख्तार अंसारी की अंतिम रस्म में शामिल होने की अनुमित मिलनी चाहिए. उसके बाद प्रशासन उन्हें वापस ले जा सकता है.
अब्बा के इंतकाल पर अब्बास को भेजे प्रशासन- उमर
उमर ने कहा कि प्रशासन को यह मानवता दिखानी चाहिए कि उन्हें उनके अब्बा के इंतक़ाल के मौक़े पर भेजना चाहिए. समर्थकों से मेरी अपील है कि संयम बरतिये.
बता दें मुख्तार अंसारी इंटरस्टेट गैंग 191 का सरगना था. मुख्तार पर गंभीर धाराओं के 65 मुकदमे दर्ज हैं. बीते डेढ़ साल में मुख्तार को आठ मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है. मुख्तार पर दर्ज 20 मामलों में सुनवाई जारी है. बुधवार को तीन मामलों में मुख्तार की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई थी. 13 मार्च 2024 को वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने उसे उम्र कैद की सजा सुनाई थी. मुख्तार 2021 से यूपी की बांदा जेल में बंद था.