Mukhtar Ansari News: मुख्तार के जनाजे के दौरान अफजाल अंसारी से भिड़ गईं जिलाधिकारी, कब्र पर मिट्टी को लेकर हुई बहस
Afzal Ansari and Ghazipur DM News: सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि ऐसे जनाजे के लिए कोई परमिशन की जरूरत नहीं होती. तब जिला अधिकारी ने इस मामले पर कार्रवाई करने के साथ ही मुकदमा दर्ज करने के भी बात कही.
Mukhtar Ansari Death News: पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बांदा में हार्ट अटैक से मौत होने के बाद शनिवार को उनका जनाजा काली बाग स्थित कब्रिस्तान के लिए सुबह निकल गया. जिसमें हजारों की भीड़ थी और इस भीड़ में प्रदेश में लगाए गए धारा 144 का जमकर उल्लंघन हुआ जिसको लेकर जिला अधिकारी ने गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी से कम से कम लोगों को मिट्टी देने की बात कही जिस पर अफजाल अंसारी भड़क गए. इस दौरान जिला अधिकारी और सांसद अफजाल अंसारी में जमकर तीखी बहस हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गाजीपुर के जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के साथ ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह और तमाम जिम्मेदार अधिकारी मुख्तार अंसारी के निकाले गए अंतिम यात्रा के लिए मोहम्मदाबाद में तैनात रहे. सुबह जैसे ही जनाजा सुपुर्द ए खाक करने के लिए कब्रिस्तान की तरफ बढ़ा एक-एक कर लोगों की संख्या बढ़ती गई. भारी भीड़ जनाजे के साथ चल पड़ी और हर कोई मुख्तार अंसारी को मिट्टी देना चाहता था. जिसके लिए लोग कब्रिस्तान के अंदर प्रवेश करना चाह रहे थे और बहुत सारे लोगों ने कब्रिस्तान में प्रवेश भी कर लिया. इसके बाद जिलाधिकारी ने सांसद अफजाल अंसारी से ऐसे लोगों को रोकने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने धारा 144 लगने का भी हवाला दिया.
— Anil Kumar (@AnilKumar561886) March 30, 2024
जिलाधिकारी के द्वारा धारा 144 लगने का हवाला देने के बाद सांसद अफजाल अंसारी ने मिट्टी देने वालों को नहीं रोका. जिस पर जिलाधिकारी ने रौद्र रूप धारण कर लिया और उन्होंने पूछा क्या आपने धारा 144 लगने के बाद भीड़ के लिए कोई परमिशन लिया है. जिस पर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि ऐसे जनाजे के लिए कोई परमिशन की जरूरत नहीं होती. तब जिला अधिकारी ने इस मामले पर कार्रवाई करने के साथ ही मुकदमा दर्ज करने के भी बात कही और सांसद अफजाल अंसारी ने जिला अधिकारी को दो टूक कहते हुए निकल पड़े. इस दौरान उनके भतीजे मन्नू अंसारी जो मोहम्दाबाद के सपा विधायक है मौजूद रहे.
UP News: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को मिली जान से मारने की धमकी, अंडरवर्ल्ड से है कनेक्शन?