Mukhtar Ansari News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के फैसले पर सवाल उठाए हैं. AIMIM प्रवक्ता ने अखिलेश यादव की जगह धर्मेंद्र यादव को मुख्तार अंसारी के घर भेजने के फैसले पर सवाल किया है.
AIMIM प्रवक्ता असीम वकार ने कहा कि चूंकि असदुद्दीन ओवैसी, मुख्तार के घर गए, इससे अखिलेश यादव डर गए हैं, इसलिए उन्होंने धर्मेंद्र यादव को उनके आवास पर भेजने का फैसला किया है. वकार ने कहा कि अखिलेश यादव को खुद जाना चाहिए.
वकार ने कहा कि मुख्तार अंसारी, यूपी की सियासत का बहुत बड़ा नाम थे. वह पांच बार के विधायक थे. उनका निधन जिस तरह से हुआ है वह दुःखद है. मुख्तार के भतीजे सपा से विधायक और उनके बड़े भाई लोकसभा चुनाव से प्रत्याशी हैं. अखिलेश यादव को मुख्तार के घर सबसे पहले जाना चाहिए था.
अखिलेश यादव के रुख पर उठाए सवाल
AIMIM नेता ने इस बात पर भी सवाल उठाए कि अखिलेश ने अपने ट्विटर पोस्ट में मुख्तार का नाम तक नहीं लिखा. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबाद से आकर मुख्तार अंसारी के घर गए वहीं अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में मुख्तार का नाम तक नहीं लिखा. वकार ने कहा कि हमारा इंसानी फर्ज था हम मुख्तार के घर जाते, उनका भी फर्ज है कि वह जाएं.
असदुद्दीन ओवैसी ने देर रात मुख्तार अंसारी के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की थी. इस दौरान वो उनके छोटे बेटे उमर अंसारी के साथ भी दिखाई दिए. ओवैसी ने इसका वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'आज मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया, इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं. इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा, तुम हो 'फिरौन' तो 'मूसा' भी जरूर आएगा.'